क्या TikTok की भारत में होगी वापसी? सरकार के बाद अब कंपनी ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

    सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि उनकी मोबाइल या लैपटॉप पर टिकटॉक की वेबसाइट खुल रही है, लेकिन वीडियो प्ले नहीं हो रहे थे. सरकार ने बताया कि इंटरनेट सेवा प्रदाता अभी भी इस साइट को ब्लॉक कर रहे हैं.

    TikTok says app remains blocked in India promises to comply with laws for comeback
    Image Source: Social Media

    TikTok in India: पिछले पांच वर्षों से भारत में प्रतिबंधित टिकटॉक के वापसी की चर्चाओं के बीच कंपनी ने अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया दे दी है. टिकटॉक ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध अभी भी लागू हैं और इस समय यह ऐप भारत में उपलब्ध नहीं है. टेकक्रंच को दिए अपने बयान में टिकटॉकर के प्रवक्ता ने कहा,'हमने भारत में टिकटॉक तक पहुंच बहाल नहीं की है और भारत सरकार के निर्देश का पालन करना जारी रखेंगे.'

    सरकार का भी पाबंदी हटाने से इंकार

    भारत सरकार के सूत्रों ने भी साफ किया है कि टिकटॉक की पाबंदी हटाने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI ने इस बात को पुष्ट करते हुए कहा कि 'भारत सरकार ने TikTok को अनब्लॉक करने का कोई आदेश जारी नहीं किया है. ऐसा कोई भी बयान या खबर झूठी और भ्रामक है.'

    क्यों कुछ जगह वेबसाइट खुलती दिखी?

    हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि उनकी मोबाइल या लैपटॉप पर टिकटॉक की वेबसाइट खुल रही है, लेकिन वीडियो प्ले नहीं हो रहे थे. सरकार ने बताया कि इंटरनेट सेवा प्रदाता अभी भी इस साइट को ब्लॉक कर रहे हैं. इसके बावजूद कुछ जगह वेबसाइट का खुलना एक तकनीकी वजह हो सकती है, लेकिन इसका मतलब पाबंदी हटना नहीं है.

    भारत-चीन संबंधों में सुधार के बीच अफवाहों का जन्म

    जून 2020 में गलवान घाटी में हुए विवाद के बाद भारत ने चीन के 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था, जिसमें टिकटॉक भी शामिल था. पिछले कुछ महीनों में भारत-चीन के रिश्तों में सुधार के संकेत मिलने लगे हैं. हाल ही में चीनी विदेश मंत्री का भारत दौरा और प्रधानमंत्री मोदी का 31 अगस्त को चीन जाना इस बात का सबूत है. इसी वजह से कुछ लोग टिकटॉक की साइट खुलने को वापसी की उम्मीद समझ बैठे, लेकिन फिलहाल पाबंदी वैसी की वैसी ही है.

    ये भी पढ़ें: चांद, मंगल और सूरज... ISRO का आर्यभट्ट से गगनयान तक का रोमांचक सफर, पढ़िए ऐतिहासिक कहानी