Amrit Bharat Express In Bihar: बिहार के लोगों के लिए इस बार का त्योहार और भी खास होने वाला है, क्योंकि भारतीय रेलवे ने पूजा से पहले राज्य को नई रेल कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात दी है. तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनें शुरू की जा रही हैं, जो राज्य के कई हिस्सों को देश के बड़े शहरों से जोड़ेंगी और स्थानीय यात्रियों को भी राहत देंगी.
पटना जंक्शन से सोमवार को इन सात ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इन ट्रेनों की शुरुआत बिहारवासियों को समर्पित करेंगे.
क्या मिलेगा नए रेल तोहफे में?
इस योजना के तहत:
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का विवरण:
खास बात:
मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली जाने वाली ट्रेन दक्षिण भारत के लिए पहली अमृत भारत एक्सप्रेस होगी, जबकि छपरा-आनंद विहार ट्रेन दिल्ली के लिए छठी अमृत भारत ट्रेन होगी.
पैसेंजर ट्रेनों की सौगात:
नवादा-पटना डेमू पैसेंजर (75271/75272)
मार्ग: शेखपुरा, बरबीघा, बिहार शरीफ, दनियावां, पुनपुन आदि
आवृत्ति: सप्ताह में 6 दिन (रविवार छोड़कर)
इसलामपुर-पटना डेमू पैसेंजर (75273/75274)
मार्ग: हिलसा, दनियावां, पुनपुन आदि
आवृत्ति: सप्ताह में 6 दिन (रविवार छोड़कर)
पटना-बक्सर फास्ट पैसेंजर (53201/53202)
मार्ग: दानापुर, आरा
आवृत्ति: सप्ताह में 6 दिन (रविवार छोड़कर)
झाझा-दानापुर फास्ट पैसेंजर (53203/53204)
मार्ग: जमुई, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा
आवृत्ति: सप्ताह में 6 दिन (रविवार छोड़कर)
बदलते बिहार की रेल तस्वीर
इन नई ट्रेनों की शुरुआत से न सिर्फ बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों को भी मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. खासकर शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, नवादा जैसे इलाके पहली बार सीधी रेल सेवा से पटना से जुड़ेंगे. यह पहल न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगी बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी रफ्तार देगी.
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों को लेकर EC का बड़ा ऐलान, 470 केंद्रीय पर्यवेक्षक किए नियुक्त