Lucknow Crime News: लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी दोनों बेटियों के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी. यह घटना रविवार रात की है जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद महिला ने अपने प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी. मर्डर के बाद, महिला और उसकी बेटियां लगभग 10 घंटे तक दूसरे कमरे में बैठी रहीं और फिर खुद ही पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने महिला और उसकी दोनों बेटियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या की रात और घटना की क्रम
मूलरूप से देवरिया निवासी सूर्य प्रताप सिंह (33) लखनऊ में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के रूप में कार्यरत था. वह जानकीपुरम में अपने परिवार के साथ रहता था और रत्ना नाम की महिला के साथ उसका अफेयर था. रत्ना का पति कुछ साल पहले शराब के कारण निधन हो चुका था. रत्ना और सूर्य के बीच अफेयर के बाद, दोनों के घरवालों ने इसका विरोध किया, लेकिन इसके बावजूद दोनों साथ रहने लगे. रविवार रात करीब 11 बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, और रत्ना ने अपनी दोनों बेटियों के साथ मिलकर सूर्य प्रताप की हत्या कर दी.
मर्डर के बाद की स्थिती और पुलिस का फोन
हत्या के बाद, रत्ना और उसकी दोनों बेटियां करीब 10 घंटे तक दूसरे कमरे में बैठी रहीं. सोमवार सुबह करीब 9 बजे, रत्ना ने खुद पुलिस को फोन किया और बताया कि उसने अपने प्रेमी की हत्या कर दी है. इस सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की. पुलिस ने रत्ना और उसकी दोनों बेटियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों के बीच अक्सर होते थे झगड़े
वहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि रत्ना और सूर्य के बीच अक्सर झगड़े होते थे. इन झगड़ों की आवाज़ें पड़ोस में भी सुनी जाती थीं. रविवार रात भी दोनों के बीच बहस हुई थी, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा. पड़ोसियों का कहना है कि जब सुबह पुलिस आई, तो उन्हें घटना का पता चला.
इंजीनियर के पिता का बयान
सूर्य प्रताप के पिता नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा पहले जानकीपुरम में उनके साथ ही रहता था और रत्ना के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाता था. रत्ना का पति शराब के कारण बीमार था और करीब छह साल पहले उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद रत्ना ने सूर्य से मदद मांगी, और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. नरेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने कई बार अपने बेटे से रत्ना और उसके अफेयर के बारे में पूछा, लेकिन उसने हमेशा मना कर दिया. वह यह भी बताते हैं कि रत्ना और उसकी बेटियों को उनके बेटे के पैसों से ऐश थी, और रविवार को भी बेटे ने उनसे बात की थी और पैसे भेजे थे.
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, मामले में FIR दर्ज कर दी गई है और आरोपी महिला और उसकी बेटियों को गिरफ्तार किया गया है. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि यह मामला गंभीर है और इसमें सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की साइको किलर चाची! पानी में डुबोकर कर दी 4 बच्चों की हत्या, ये क्राइम स्टोरी पढ़ कांप उठेगा कलेजा