Agra News: आगरा के ताजगंज क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. 22 वर्षीय ऑटो चालक बिलाल की निर्मम हत्या के पीछे उसके प्रेम संबंधों का विवाद है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि बिलाल की प्रेमिका ने अपने ममेरे भाई फरमान और उसके दोस्त आमिर खान की मदद से यह घिनौना अपराध करवाया. प्रेमिका को बिलाल से अपने रिश्ते खत्म कराकर ममेरे भाई से निकाह करना था, जिसके चलते उसने यह साजिश रची.
कैसे खुला हत्या का राज?
शुक्रवार की रात ताजगंज के जोनल पार्क के पास एक प्लॉट में बिलाल का शव मिला था, जिससे इलाके में खलबली मच गई. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए दो टीमें बनाकर मामले की तहकीकात शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से पुलिस ने रविवार रात शहीद नगर निवासी आमिर खान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने फरमान के साथ मिलकर हत्या करने की पूरी कहानी बताई.
साजिश और हत्या की पूरी घटना
डीसीपी सिटी सोनम कुमार के मुताबिक, फरमान और आमिर की दोस्ती दस साल पुरानी है. फरमान ने हाल ही में बताया था कि उसकी प्रेमिका बिलाल से भी संबंध रखती है लेकिन अब वह बिलाल से दूर होकर ममेरे भाई से शादी करना चाहती है. इस वजह से तीनों ने बिलाल को खत्म करने की योजना बनाई.
20 जून को आमिर और फरमान ने बिलाल को शराब पार्टी के बहाने जोनल पार्क में बुलाया. नशे में धुत्त बिलाल के सिर पर ईंट से हमला किया गया और फिर छुरी व ब्लेड से उसकी कलाई काटकर गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल छुरी और ब्लेड भी बरामद किए.
आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरमान की तलाश जारी है. डीसीपी ने कहा कि दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय के कठघरे में लाया जाएगा. इस घटना ने प्रेम संबंधों में बढ़ते विवादों और हिंसा की बढ़ती समस्या को फिर से उजागर किया है.
ये भी पढ़ें: 'हेलो बाबू तुमसे मिलना है..', GF से मिलने पहुंचा शख्स, घर वालों ने पकड़ लिया रंगे हाथ, रस्सी से बांधकर कर दी पिटाई