Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के पुराना कस्बा स्थित एकता कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक का अपनी प्रेमिका से मिलने जाना उस पर भारी पड़ गया. हल्दी की रस्म के दौरान जब युवक लड़की से मिलने पहुंचा, तो परिजनों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और बुरी तरह पीटने के बाद रस्सियों से बांधकर पूरे मोहल्ले में घुमाया.
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को हाथ-पैर बांधकर घसीटते हुए मोहल्ले में घुमाया जा रहा है. उसकी हालत देख कर किसी का भी दिल दहल जाए. इस वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है.
युवक के भाई ने दी तहरीर
पीड़ित युवक के भाई का कहना है कि उसका भाई बाज़ार से सामान लेकर लौट रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे जबरन रोका और मारपीट शुरू कर दी. हालांकि, दूसरी ओर यह भी दावा किया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने लड़की के घर गया था और वहीं पकड़ा गया.
पुलिस ने संभाला मोर्चा, दर्ज हुआ केस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल शांत कराया. सीओ बागपत श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों में झगड़े की बात सामने आई है और मामले में जांच की जा रही है. युवक के परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और इसमें दिख रहे सभी लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.