ठगने चला था स्कैमर, फिर खुद के साथ ही हो गया खेल, लड़की ने सूझबूझ से चखाया मजा, देखें वीडियो

    किसी के अकाउंट से पैसे निकालने के लिए वो तरह-तरह के फर्जी तरीके अपनाते हैं. लेकिन अब एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसमें एक लड़की ने स्कैमर को उसकी ही चाल में फंसाकर उसे ऐसा पाठ पढ़ाया कि देखकर लोग दंग रह गए.

    girl exposed scammer video goes viral on social media
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    डिजिटल पेमेंट्स के बढ़ते दौर में जहां एक ओर लोगों को लेन-देन में आसानी हो रही है, वहीं दूसरी ओर स्कैमर भी इसका फायदा उठाने से नहीं चूकते. किसी के अकाउंट से पैसे निकालने के लिए वो तरह-तरह के फर्जी तरीके अपनाते हैं. लेकिन अब एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसमें एक लड़की ने स्कैमर को उसकी ही चाल में फंसाकर उसे ऐसा पाठ पढ़ाया कि देखकर लोग दंग रह गए.

    स्कैमर ने किया फर्जी बैंक मैसेज भेजने का प्रयास

    किसी भी फर्जी स्कैम की तरह, यहां भी स्कैमर ने लड़की को फंसाने के लिए एक चतुराई से भरा खेल शुरू किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक स्कैमर लड़की से बात करते हुए कहता है कि उसकी पिताजी ने उसे 12,500 रुपये भेजने के लिए कहा है. लड़की मान जाती है, लेकिन स्कैमर जो कदम उठाता है, वो उसे फंसाने की एक और कोशिश होती है. स्कैमर लड़की को एक फर्जी बैंक मैसेज भेजता है, जिसमें यह दिखाया जाता है कि पैसे उसके अकाउंट में ट्रांसफर हो गए हैं. लेकिन लड़की इससे पूरी तरह से अवगत होती है और तुरंत उसकी चाल को समझ जाती है.

    लड़की ने बनाई स्कैमर की मुश्किलें

    अब जब लड़की ने स्कैमर की चाल को समझ लिया, तो उसने उसे उसी के तरीके से जवाब दिया. स्कैमर से कहती है, "अंकल, 10 हजार तो आ गए, लेकिन 2000 भी थे, वो कहां गए?" इस पर स्कैमर ने एक नया चालाकी दिखाते हुए 25,000 रुपये का ट्रांसफर कर दिया और दावा किया कि "गलती से 25,000 भेज दिए हैं." लड़की ने फौरन जवाब दिया कि, "जी अंकल, आप मुझे अकाउंट नंबर दीजिए, मैं आपको 22,500 रुपये वापस कर दूंगी." इसके बाद स्कैमर ने गूगल पे पर एक नंबर भेज दिया, जिस पर लड़की ने फिर उसे पैसे ट्रांसफर करने के बजाय उसकी ही चाल में उल्टा खेल खेला.

    स्कैमर को सिखाया सबक

    लड़की ने जैसे ही पैसे भेजने का दिखावा किया, स्कैमर की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. उसे समझ में आ गया कि उसने आज एक प्रो-हैकर से सामना किया है, और उसका खेल ख़त्म हो चुका है. यह पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "स्कैमर को लड़की ने सही मजा चखा दिया है!" दूसरे ने कहा, "आज तो स्कैमर का खेल बिगाड़ दिया इस लड़की ने!" जबकि तीसरे यूजर ने लिखा, "यह वीडियो देखकर मजा आ गया."

    ये भी पढ़ें: सच हो गई कहावत! बिल्ली काट गई रास्ता, महिला ने तुरंत लगाए ब्रेक, फिर अचानक हो गया कांड, देखें वीडियो