Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में कई बार हमें कुछ ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं, जो न सिर्फ हैरान कर देते हैं, बल्कि हंसी का कारण भी बन जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक बिल्ली के रास्ता काटने के बाद कुछ ऐसा होता है, जिसे देख कर शायद आप भी चौंक जाएं. चलिए, जानते हैं कि आखिर इस वायरल वीडियो में क्या खास था.
बिल्ली ने रास्ता काटा फिर जो हुआ
क्या आपने कभी सुना है कि अगर रास्ते में बिल्ली आ जाए, तो कुछ अनहोनी हो सकती है? यह मान्यता तो प्रचलित है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जो इस विश्वास को हल्के-फुल्के अंदाज में सही साबित करता दिखता है. वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग स्कूटी से जा रहे होते हैं और अचानक एक बिल्ली सामने से रास्ता काटती है. इस पर सबसे आगे चल रही महिला डर के मारे अपनी स्कूटी रोक देती है, और पीछे से आ रहे लोग उसकी स्कूटी से टकरा जाते हैं.
क्या था हादसे का असली कारण?
वीडियो में बिल्ली का रास्ता काटना एक दुर्घटना का कारण बनता हुआ दिख रहा है, लेकिन असल में महिला के द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से ही हादसा हुआ था. यह न सिर्फ दिलचस्प है, बल्कि अजीब भी है कि लोग बिल्ली को दोषी ठहरा रहे हैं, जबकि असली कारण एक सामान्य स्कूटी ड्राइविंग की गलती थी. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, कुछ लोग इसे अंधविश्वास का नतीजा मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे मजाकिया और हल्के-फुल्के अंदाज में ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @rajgarh_mamta1 नामक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "बिल्ली रास्ता काटे तो एक्सीडेंट होना तय है, देख लो पक्के सबूत! अब तो मानना ही पड़ेगा." इस पोस्ट को हजारों लोग देख चुके हैं और विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोग इसे एक मजेदार हादसा मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह सिर्फ एक अंधविश्वास है, जिसे एक दुर्घटना के कारण साबित किया जा रहा है.
बिल्ली के रास्ता काटने से हमेशा एक्सीडेंट होते हैं..
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) July 9, 2025
ये देख लो सबूत.. अब तो तुम्हें भी मानना पड़ेगा..!🤣🤣 pic.twitter.com/MLLsUxgwEP
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या सच में बिल्ली का रास्ता काटना कोई शगुन-अपशगुन से जुड़ा हुआ है, या यह सिर्फ संयोग था? इस वीडियो ने एक बार फिर से अंधविश्वास और तर्क के बीच की बहस को ताजगी दी है.
ये भी पढ़ें: झांसी: बाइक सवार के हाथ पर लिपटा काला नाग, गूंजे 'जय भोलेनाथ' के जयकारे, देखें वीडियो