Viral Video: हम अक्सर कहते हैं "आग से खेलना खतरनाक होता है", लेकिन जब बात जश्न और मौज-मस्ती की होती है, तो लोग अक्सर इस चेतावनी को हल्के में ले लेते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इस बात को फिर से साबित कर दिया है कि छोटी सी लापरवाही कैसे ज़िंदगी को खतरे में डाल सकती है.
यह वीडियो एक 17 वर्षीय लड़के के जन्मदिन का है, जो एक आम बर्थडे पार्टी से शुरू होकर एक जिंदगी के लिए जंग में तब्दील होते-होते बची. वीडियो में देखा जा सकता है कि केक के साथ सजावट, पूजा की थाली और खुशियों का माहौल है. तभी लड़के के अंकल एक मोमबत्ती जलाते हैं और लड़का उत्साह में एक ‘फायर कैंडल’ को जला लेता है.
जश्न से अचानक मची अफरा-तफरी
जैसे ही वह जलती हुई फायर कैंडल को हवा में घुमाना शुरू करता है, उसी वक्त किसी घरवालों द्वारा किया गया डियोड्रेंट स्प्रे आग की लपटों के संपर्क में आ जाता है. चिंगारी तेजी से फैलती है और सीधे लड़के के चेहरे और बालों तक पहुंच जाती है.
हालांकि, वहां मौजूद दो महिलाओं की त्वरित प्रतिक्रिया ने बड़ा हादसा टाल दिया. उन्होंने समय रहते आग बुझा दी और लड़का गंभीर रूप से झुलसने से बच गया. यह 20 सेकंड का वीडियो, जो इंस्टाग्राम पर @muna__one नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, अब तक 25 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
लोगों की प्रतिक्रियाएं और सीख
वीडियो पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने नाराज़गी जाहिर की तो कुछ ने मजाक में सच्चाई कह दी. एक यूजर ने लिखा, "ये तो घातक हो सकता था, ऐसी कैंडल्स पर रोक होनी चाहिए." वहीं दूसरे ने कहा, “स्प्रे और आग साथ लाना सीधे-सीधे मूर्खता है.”
ये भी पढ़ें: ट्रेन में पावर बैंक बेच रहा था शख्स, खोलकर देखा तो निकली ऐसी चीज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग