टेबल पर चलता दिखा कॉकरोच, बर्गर में दबाकर खा गई लड़की, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

    वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की रेस्टोरेंट में आराम से बैठकर अपना बर्गर एन्जॉय कर रही थी. तभी उसकी टेबल पर एक कॉकरोच रेंगते हुए आ गया. आपको यकीनन यही लगेगा कि लड़की डर के मारे चीख मारेगी और वहां से भाग जाएगी, लेकिन इसके उलट लड़की ने कुछ ऐसा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

    Girl Catches Cockroach And Ate With Burger Shocking Video Goes Viral
    Image Source: Social Media

    Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग दंग रह गए हैं. आमतौर पर कॉकरोच को देखकर लड़कियों की चीख निकल जाती है, लेकिन इस वीडियो में एक लड़की ने जिस तरीके से कॉकरोच के साथ पेश आई, वह किसी के भी होश उड़ा सकता है. यह घटना एक रेस्टोरेंट में घटी और अब इंटरनेट पर धमाल मचा रही है.

    रेस्टोरेंट में बर्गर और कॉकरोच

    इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की रेस्टोरेंट में आराम से बैठकर अपना बर्गर एन्जॉय कर रही थी. तभी उसकी टेबल पर एक कॉकरोच रेंगते हुए आ गया. आपको यकीनन यही लगेगा कि लड़की डर के मारे चीख मारेगी और वहां से भाग जाएगी, लेकिन इसके उलट लड़की ने कुछ ऐसा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

    वायरल वीडियो में क्या देखा गया?

    वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बिना किसी डर या हिचकिचाहट के उस रेंगते हुए कॉकरोच को उठाती है. फिर वह उसे बर्गर के अंदर दबा देती है और उसे खाना शुरू कर देती है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा लड़की ने बर्गर में कॉकरोच डालकर उसे खा लिया. यह दृश्य देखकर न केवल लोग चौंक गए, बल्कि इंटरनेट पर हलचल मच गई है.

    नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं

    यह वीडियो @rising.tech नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुआ है, और देखते ही देखते यह वायरल हो गया. इस पर नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग लड़की की साहसिकता की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे 'घिनौना' और 'अविश्वसनीय' बता रहे हैं. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "दीदी को एक्स्ट्रा प्रोटीन चाहिए होगा." दूसरे ने कहा, "ई गोला छोड़ने का वक्त आ गया है." एक और यूजर ने लिखा, "मुझे तो उल्टी वाली फीलिंग आने लगी." जबकि एक अन्य ने कहा, "थाईलैंड में ये आम बात है."

    ये भी पढ़ें: बच्चों ने 15 फीट लंबे अजगर का बनाया खेल, हाथ में पकड़ सड़क पर घूमते दिखे, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश