Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की ओर बढ़ते शुरुआती रुझानों ने राजनीतिक तापमान तेज कर दिया है. रुझानों में भाजपा नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बढ़त मिलते ही बीजेपी खेमे में उत्साह नजर आने लगा है. इन्हीं रुझानों के बीच केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने बड़ा राजनीतिक संदेश देते हुए कहा कि बिहार की जीत सिर्फ शुरुआत है—अब अगली बारी पश्चिम बंगाल की है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के लोग बदलाव और सुशासन को अच्छी तरह पहचानते हैं. उन्होंने कहा, कि जो लोग बिहार की राजनीति को समझते हैं, वे जानते हैं कि यहां की जनता जंगलराज कभी वापस नहीं चाहती. बिहार के लोग अराजकता, बाहरी प्रभाव और भ्रष्ट नेतृत्व को नकारते हैं. यह जीत NDA की है और यह जनता का भरोसा बताती है.” साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह सिर्फ बिहार में जीत का संकेत नहीं है. यह माहौल अब पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है. अब बंगाल की बारी है. वहां भी जनता बदलाव चाहेगी, क्योंकि सत्य को देर-सबेर पहचान ही लिया जाता है.
NDA की बढ़त और विकास मॉडल की बात
इंडिया टुडे से बातचीत में गिरिराज सिंह ने साफ कहा कि यह चुनाव परिणाम बिहार की जनता के फैसले और प्राथमिकताओं की तस्वीर है. उन्होंने कहा, बिहार के लोगों ने अराजकता को ठुकराया है और NDA के विकास-केंद्रित एजेंडे को चुना है. आज हर जिले में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. जर्जर स्कूलों को हटाकर नई व्यवस्था तैयार हो रही है. यही असली विकास है, और जनता इसी पर भरोसा कर रही है.
#WATCH | Delhi: #BiharElection2025 | Union Minister Giriraj Singh says, "I was saying from day 1 that we will have a landslide victory in Bihar. The people of Bihar were always so enthusiastic about this government. The people of Bihar have voted for peace, justice and… pic.twitter.com/X11EzEBNSx
— ANI (@ANI) November 14, 2025
युवाओं को संदेश—“जंगलराज की यादें आज भी ताजा हैं”
गिरिराज सिंह ने युवा मतदाताओं को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज की नई पीढ़ी शायद ‘जंगलराज’ का दौर नहीं जानती, लेकिन उनके परिवार, गांव और समाज के बुजुर्ग उस समय को अच्छी तरह याद करते हैं. “बिहार फिर कभी उन भ्रष्ट और हिंसा से भरे नेतृत्व के हाथों में नहीं जाएगा,” उन्होंने दृढ़ता से कहा.
नीतीश कुमार ही रहेंगे NDA का चेहरा: गिरिराज सिंह
बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी भी तरह की चर्चाओं पर उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया. उन्होंने कहा,“बिहार में सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी. इसमें किसी भ्रम की जरूरत नहीं है. अगर यह RJD की स्थिति होती तो सवाल उठते, लेकिन NDA का नेतृत्व स्पष्ट है. नीतीश कुमार ने हमेशा प्रभावी नेतृत्व दिया है.”
यह भी पढ़ें: महुआ से आगे या फिर पीछे तेज प्रताप यादव का क्या हाल? पढ़ें अपडेट