Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू होते ही हर सीट पर रुझान तेजी से बदल रहे हैं, लेकिन अगर किसी सीट पर सबसे ज्यादा नज़रें टिकी हैं, तो वह है वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट. यह सीट सुर्खियों में है क्योंकि यहां चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार कोई साधारण नेता नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हैं.
मतगणना शुरू होते ही महुआ सीट ने एक दिलचस्प मोड़ लिया. शुरुआती रुझानों में तेज प्रताप यादव पीछे हो गए थे, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी.पहले राउंड की गिनती में आगे निकलने वाले उम्मीदवार थे LJP (रामविलास) के संजय कुमार सिंह, जबकि तेज प्रताप दूसरे स्थान पर थे. हालांकि जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी, तेज प्रताप ने बढ़त बना ली और रेस में वापस लौट आए. लेकिन शुरुआती झटका साफ दिखाता है कि इस बार महुआ में मुकाबला बेहद कड़ा है.
महुआ सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई
महुआ सीट पर चुनाव 6 नवंबर को हुआ था. यहां मुकाबला तीन बड़े उम्मीदवारों के बीच केंद्रित माना जा रहा है. तेज प्रताप यादव, जनशक्ति जनता दल, मुकेश कुमार रोशन, राष्ट्रीय जनता दल, संजय कुमार सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), इन तीनों के बीच वोटों का संघर्ष इतना तगड़ा है कि हर राउंड में स्थिति बदलती नजर आ रही है.
तेज प्रताप यादव: विवादों से लेकर नए राजनीतिक सफर तक
तेज प्रताप यादव इस बार महुआ से जनशक्ति जनता दल (JJD) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. आरजेडी से उनकी विदाई किसी से छिपी नहीं सोशल मीडिया पर फोटो विवाद के बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.इसके बाद तेज प्रताप ने अपनी अलग पार्टी बनाकर नया राजनीतिक सफर शुरू किया. 36 वर्षीय तेज प्रताप 12वीं पास हैं और हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 2.9 करोड़ रुपए की बताई जाती है. अपने अलग अंदाज, बयानों और विवादों के कारण वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनका दावा है कि उनकी नई पार्टी बिहार की राजनीति में बेहतर प्रदर्शन करेगी.
नामांकन के वक्त दादी की तस्वीर लेकर पहुंचे थे तेज प्रताप
महुआ सीट से नामांकन दाखिल करने के दिन भी तेज प्रताप चर्चा में रहे.वह अपने साथ दादी की फोटो लेकर पहुंचे थे और कहा था. मेरी दादी का आशीर्वाद मेरे साथ है. जनशक्ति जनता दल केवल महुआ ही नहीं, पूरे बिहार में जीत दर्ज करेगा. खास बात यह रही कि नामांकन के दौरान उनके साथ परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर कभी आरजेडी में वापस लौटेंगे, तो तेज प्रताप ने साफ कहा "अब वापसी का कोई सवाल नहीं."
यह भी पढ़ें: शुरुआती रुझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, 122 सीटों से ज्यादा पर बढ़त