Rupay Navratri Offers: देशभर में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है, और इसके साथ ही बाजारों में रौनक छा गई है. 22 सितंबर से शुरू हुए नवरात्रि के साथ फेस्टिव सीजन ने दस्तक दे दी है. इस उत्साह भरे माहौल में RuPay ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर्स की सौगात पेश की है. Paytm Flights पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बुकिंग पर RuPay क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 12% तक की छूट मिल रही है. यह ऑफर 22 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध है.
Paytm Flights पर बुक करें टिकट
RuPay के इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको Paytm मोबाइल ऐप के जरिए Paytm Flights पर टिकट बुक करना होगा. डोमेस्टिक फ्लाइट्स की बुकिंग पर 12% की छूट (अधिकतम 1800 रुपये) मिलेगी. इसके लिए न्यूनतम बुकिंग वैल्यू 5000 रुपये होनी चाहिए. बुकिंग के बाद, RuPay क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते समय आपको प्रोमो कोड FLYRUPAY और RUPAYDOM का उपयोग करना होगा. इन कोड्स के साथ आपको तुरंत 12% की छूट मिलेगी. ध्यान दें, यह छूट 1800 रुपये से अधिक नहीं होगी.
इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बंपर डिस्काउंट
अगर आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो RuPay आपके लिए और भी खास ऑफर लेकर आया है. Paytm Flights के जरिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स बुक करने पर 10% की छूट (अधिकतम 7500 रुपये) मिलेगी. इसके लिए न्यूनतम बुकिंग वैल्यू 10,000 रुपये होनी चाहिए. बुकिंग के बाद RuPay क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते समय प्रोमो कोड INTRUPAY और RUPAYINT का उपयोग करें. इन कोड्स के साथ आपको 10% की छूट तुरंत मिल जाएगी, जो कि 7500 रुपये से अधिक नहीं होगी.
ऑफर की पूरी जानकारी के लिए करें यह
RuPay के इस फेस्टिव ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा. यह ऑफर केवल Paytm Flights के जरिए बुक की गई टिकटों पर लागू है. ज्यादा जानकारी के लिए आप RuPay Credit Card की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं: www.rupay.co.in/rupay-festive-carnival/rupay-festive-carnival-detail?id=94
ये भी पढ़ें: आधार सेंटर जाने का झंझट खत्म, अब इस ऐप से घर बैठे अपडेट हो जाएगा नाम, पता, मोबाइल नंबर; जानें कैसे