आधार सेंटर जाने का झंझट खत्म, अब इस ऐप से घर बैठे अपडेट हो जाएगा नाम, पता, मोबाइल नंबर; जानें कैसे

    e-Aadhaar App: आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है. चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या बैंकिंग से जुड़ी सुविधाएं, आधार कार्ड के बिना कई काम अधूरे रह जाते हैं. लेकिन अब आधार अपडेट करने के लिए आपको लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

    e-Aadhaar app to let you update name address and mobile from home launch date inside
    Image Source: Social Media

    e-Aadhaar App: आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है. चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या बैंकिंग से जुड़ी सुविधाएं, आधार कार्ड के बिना कई काम अधूरे रह जाते हैं. लेकिन अब आधार अपडेट करने के लिए आपको लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सरकार एक नया ऐप लेकर आ रही है, जिसका नाम है e-Aadhaar. इस ऐप के जरिए आप घर बैठे अपनी आधार कार्ड की जानकारियां अपडेट कर सकेंगे.

    e-Aadhaar ऐप से आधार अपडेटिंग बनेगी बेहद आसान

    e-Aadhaar ऐप का मकसद है आधार अपडेटिंग को पूरी तरह डिजिटल और सुविधाजनक बनाना. इस ऐप के माध्यम से आप अपने नाम, पता, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि जैसी जानकारियों को कहीं भी, कभी भी अपने फोन से सीधे अपडेट कर पाएंगे. अब आपको आधार केंद्रों पर घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह ऐप आपकी सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है ताकि आधार से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं सहज और तेज़ हो जाएं.

    e-Aadhaar ऐप कब होगा लॉन्च?

    अगर आप सोच रहे हैं कि यह ऐप कब आपके मोबाइल में आएगा, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के अंत तक e-Aadhaar ऐप को लॉन्च कर दिया जाएगा. फिलहाल इस पर काम जोरों पर चल रहा है ताकि ऐप पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली और सुरक्षित हो. लॉन्च होने के बाद आप इसे आसानी से डाउनलोड कर, अपनी आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे.

    अभी भी इस्तेमाल हो रहा है m-Aadhaar ऐप

    जहां एक ओर e-Aadhaar ऐप जल्द ही लॉन्च होने वाला है, वहीं वर्तमान में m-Aadhaar ऐप आपकी कई जरूरतों को पूरा करता है. इस ऐप की मदद से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, पीवीसी कार्ड का ऑर्डर कर सकते हैं, आधार अपडेटिंग की हिस्ट्री देख सकते हैं, आधार सेंटर के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक भी कर सकते हैं. हालांकि, e-Aadhaar ऐप आने के बाद आधार अपडेटिंग और भी सरल हो जाएगी.

    ये भी पढ़ें: WhatsApp लेकर आ रहा धांसू अपडेट, ग्रुप चैट में मिलेगा ये शानदार फीचर, जानें कैसे करेगा काम