'1 हफ्ते का बॉयफ्रेंड बनेगा?' फरहाना पर ऐसा कमेंट कर बुरे फंसे गौरव खन्ना; सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

    बिग बॉस 19 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, घर का माहौल और भी गर्म होता जा रहा है. फिनाले से पहले आए लेटेस्ट एपिसोड में ओपन माइक नाइट का आयोजन किया गया, जहां कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को मज़ाकिया अंदाज़ में रोस्ट किया.

    Gaurav Khanna Roasted Farhanna Bhatt Got Trolled on Social Media
    Image Source: Social Media

    बिग बॉस 19 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, घर का माहौल और भी गर्म होता जा रहा है. फिनाले से पहले आए लेटेस्ट एपिसोड में ओपन माइक नाइट का आयोजन किया गया, जहां कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को मज़ाकिया अंदाज़ में रोस्ट किया. लेकिन जो बात मज़ाक में शुरू हुई, वह जल्दी ही सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद बन गई. वजह बने टीवी एक्टर गौरव खन्ना, जिनका फरहाना भट्ट पर किया गया एक कमेंट उन पर भारी पड़ गया है.


    एपिसोड के दौरान फरहाना भट्ट को रोस्ट करते हुए गौरव ने कहा कि वह हर चीज़ में अलग तरह का एंगल ढूंढ लेती हैं और शो की शुरुआत में उन्होंने अभिषेक बजाज से एक हफ्ते के ‘बॉयफ्रेंड ऑफर’ जैसी बात कही थी. गौरव ने आगे यह भी कहा कि बाद में यह ‘ऑफर’ बसीर अली की तरफ ट्रांसफर हो गया. यह मज़ाक सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी हल्का नहीं लिया गया. वीडियो वायरल होते ही नेटिज़न्स ने गौरव पर फरहाना के कैरेक्टर पर उंगली उठाने का आरोप लगाया और उन्हें जमकर ट्रोल किया. 

    कई यूजर्स ने किया कमेंट 

    कई यूजर्स ने लिखा कि किसी महिला कंटेस्टेंट को इस तरह लिंक करना ‘रोस्ट’ की आड़ में कैरेक्टर असैसिनेशन है. एक यूजर ने लिखा, “गौरव फरहाना को बजाज और बसीर से जोड़कर उसका कैरेक्टर खराब कर रहा है. ये मजाक है या कुछ और?”जबकि कुछ लोगों ने गौरव के सपोर्ट में कहा कि रोस्ट फॉर्मेट में जोक किए जाते हैं और उनकी नीयत गलत नहीं थी.

    ओपन माइक नाइट में क्या हुआ?

    इस एपिसोड में घर में हंसी-मज़ाक का माहौल बनाने के लिए ओपन माइक नाइट रखी गई थी, जिसमें गुरलीन पन्नू, सुमैरा शेख और कुल्लू ने गेस्ट पर्फॉर्मेंस दी. वहीं घर के अंदर आमल मलिक, गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, तन्या मित्तल, फरहाना भट्ट और मालती चार जैसे कंटेस्टेंट्स मौजूद थे. सभी का काम था कि एक-दूसरे को फनी अंदाज़ में रोस्ट किया जाए. लेकिन जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ा, गौरव के कमेंट ने पूरी रोशनी अपनी तरफ खींच ली और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

    फिनाले से पहले बढ़ी हलचल

    शो के फिनाले से कुछ दिन पहले आया यह विवाद घर की लाइमलाइट बढ़ा रहा है. जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स ताज की दौड़ में आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यह नया मामला बिग बॉस 19 के आखिरी हफ्ते को और भी दिलचस्प बना देता है.

    यह भी पढ़ें: कब शुरू होगा 'द कपिल शर्मा शो'? सीजन 4 में धमाल मचाएगी सुनील कपिल और कृष्णा की जोड़ी