Palghar Gas Leak: महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर के तारापुर एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला हादसा सामने आया. यहां स्थित मेलोडी (या मेडली) फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की यूनिट में नाइट्रोजन गैस का रिसाव हो गया, जिससे छह कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए. इनमें से चार की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.
दवा निर्माण के दौरान हुआ रिसाव
यह घटना कंपनी के प्लांट नंबर F-13 में उस समय घटी जब एल्बेन्डाजोल (Albendazole) दवा का उत्पादन किया जा रहा था. इस प्रक्रिया में नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल किया जा रहा था, तभी अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया. इससे काम कर रहे कर्मचारी बेहोश होकर गिर पड़े.
चार की मौके पर मौत, दो अस्पताल में भर्ती
इस दर्दनाक हादसे में कमलेश यादव, कल्पेश राऊत, धीरज पवार और बंगली ठाकुर नामक कर्मचारियों की मौत हो गई. वहीं रोहन शिंदे और निलेश अडाले की हालत गंभीर है और उन्हें नजदीकी शिंदे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.
जांच के लिए पुलिस मौके पर
हादसे की जानकारी मिलते ही बोईसर के पुलिस उपविभागीय अधिकारी विकास नाईक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. घटना के बाद कंपनी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कई कर्मचारियों ने तुरंत कंपनी छोड़कर बाहर की ओर भागना शुरू कर दिया.
समय पर काबू पाया गया गैस रिसाव
हालांकि राहत की बात ये रही कि कंपनी की फायर फाइटिंग टीम ने समय रहते स्थिति को नियंत्रण में ले लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. यदि गैस और अधिक फैलती, तो जान-माल का नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था. इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब यह जांच का विषय है कि गैस का रिसाव तकनीकी खराबी के कारण हुआ या मानव लापरवाही के चलते.
ये भी पढ़ें: मुंबई और महाराष्ट्र में बारिश ने मचाया कहर, छह की मौत; कई जिलों में अलर्ट जारी