Maharashtra Rain: एक बार फिर बारिश ने मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों को अपनी गिरफ़्त में ले लिया है, सिर्फ़ सड़कों पर नहीं, बल्कि ज़िंदगियों पर भी इसका असर साफ़ दिखा. कहीं ट्रेनें रुकीं, कहीं लोग फंसे और कहीं ज़िंदगी थम गई. महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नांदेड़ ज़िले में पांच लोग अब भी लापता हैं.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य में NDRF की 18 और SDRF की 6 टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं. नांदेड़ जैसे ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, जहां कई ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क टूट गया है.
मुंबई में लोकल ट्रेनें भी हुईं ठप
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें भी इस बारिश की मार से नहीं बच सकीं. हार्बर लाइन की लोकल सेवाएं मंगलवार सुबह जलभराव के कारण रोक दी गई थीं, जो करीब 15 घंटे बाद बुधवार तड़के 3 बजे बहाल हो सकीं. कई इलाकों में रेल पटरियां 15 इंच तक पानी में डूबी रहीं, जिससे ट्रेनों का संचालन असंभव हो गया. मेन लाइन की सेवाएं थोड़ी राहत के साथ मंगलवार शाम 7:30 बजे बहाल हुईं. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए केवल ज़रूरी होने पर ही यात्रा करें.
उड़ानों पर भी असर, इंडिगो की एडवाइजरी जारी
केवल ज़मीन ही नहीं, आसमान भी बारिश से प्रभावित है. इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि भारी बारिश के कारण उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना है. एयरलाइंस यात्रियों से पहले से योजना बनाने और अलर्ट पर रहने की अपील कर रही है.
मुश्किल में फंसे यात्रियों की मदद को बढ़े हाथ
बारिश की वजह से फंसे यात्रियों की मदद के लिए सामाजिक संगठन भी आगे आए हैं. विहिप के सदस्यों ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर फंसे यात्रियों को भोजन वितरित किया.
कहां-कहां हुई कितनी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, सांताक्रूज में 209 मिमी, कोलाबा में 107.4 मिमी, विक्रोली में 229.5 मिमी, बांद्रा में 137.5 मिमी, जबकि मुंबई एयरपोर्ट पर 208 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, मुंबई से सटे ज़िलों में, माथेरान (रायगढ़) में सबसे ज़्यादा 382.5 मिमी, महाबलेश्वर में 278 मिमी, न्यू पनवेल में 217.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
अलर्ट अभी जारी है
आईएमडी ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में और बारिश होने की संभावना है. लोगों को घरों में रहने, सुरक्षित स्थानों पर जाने और गैर-ज़रूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- ट्रंप भारत को नहीं खरीदने दे रहे S-400 और SU-35 फाइटर जेट! रूस का अमेरिका पर बड़ा आरोप