मेडिकल कॉलेज के बाद अब लॉ कॉलेज... कोलकाता में छात्रा से गैंगरेप, गार्ड रूम में हुई वारदात, 3 गिरफ्तार

    कोलकाता के एक लॉ कॉलेज परिसर में 25 जून को घटी एक गम्भीर घटना में एक छात्रा के साथ कथित गैंगरेप की शिकायत दर्ज की गई है.

    Gang rape of a student in Kolkata Law College
    Image Source: Social Media

    कोलकाता: कोलकाता के एक लॉ कॉलेज परिसर में 25 जून को घटी एक गम्भीर घटना में एक छात्रा के साथ कथित गैंगरेप की शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने इस सिलसिले में तीन आरोपियों—मनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19), और प्रमित मुखर्जी (20)—को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इन सभी को साउथ 24 परगना की अलीपुर ACMJ कोर्ट में पेश किया जाएगा.

    गिरफ्तारी और जांच की प्रक्रिया

    मनोजीत और जैब को 26 जून को शाम करीब 7:20–7:35 बजे के बीच कोलकाता के सिद्धार्थ शंकर राय शिशु उद्यान के पास से हिरासत में लिया गया और उनका फोन जब्त किया गया. प्रमित मुखर्जी को 27 जून की आधी रात को उनके घर से गिरफ्तार किया गया और उनका फोन भी पुलिस ने कब्जे में लिया.

    पुलिस छात्रा का मेडिकल परीक्षण करवाकर बयान दर्ज कर रही है, और आरोपी से पूछताछ जारी है.

    भाजपा का आरोप: एक आरोपी TMC से जुड़ा

    भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर केस की एक स्थानीय रिपोर्ट साझा करते हुए आरोप लगाया कि मनोजीत मिश्रा का तृणमूल कांग्रेस से संबंध है. उन्होंने कॉलेज परिसर में तीन आरोपियों—दो वर्तमान छात्र और एक पूर्व छात्र—के शामिल होने की बात भी कही.

    NCW ने ली संज्ञान

    राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कोलकाता पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र भेजा है. आयोग ने कहा है कि घटना की तेजी से जांच होनी चाहिए, और पीड़िता को मेडिकल, मानसिक और कानूनी सहायता तय समय में उपलब्ध कराई जाए. आयोग ने भारतीय दंड संहिता की धारा 396 के तहत मुआवजे की भी बात कही और तीन दिनों में मामले की कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट भी मांगी.

    यह घटना ध्यान दिलाती है कि पिछले वर्ष अगस्त 2024 में आरजी कर अस्पताल में हुई डॉक्टर रेप-आत्महत्या की घटना भी कोलकाता में भड़की हिंसा और सुरक्षा चिंताओं की निरंतरता का संकेत देती है. उस समय आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया गया और उसे मरते दम तक जेल की सजा सुनाई गई थी.

    ये भी पढ़ें- सिनेमा हॉल, गोल्फ कोर्स, बीयर पब, होटल्स... किम जोंग उन खोला लक्जरी बीच रिसॉर्ट, जानें इसकी खासियत