संभल से प्रयागराज तक... अलविदा जुमे को लेकर कैसी है तैयारी? यूपी में हाई अलर्ट

संभल से लेकर लखनऊ और प्रयागराज तक पुलिस और धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक मस्जिदों में नमाज अदा करें.

From Sambhal to Prayagraj How are the preparations for Alvida Juma High alert in UP
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

उत्तर प्रदेश में इस शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. संभल से लेकर लखनऊ और प्रयागराज तक पुलिस और धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक मस्जिदों में नमाज अदा करें और सड़कों पर नमाज न पढ़ें. इसके साथ ही, अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की गई है.

मस्जिदों में नमाज पढ़ें और अफवाहों से दूर रहें

संभल में प्रशासन ने जुमे की नमाज और ईद को शांति से आयोजित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. शाही जामा मस्जिद के शहर इमाम, आफताव हुसैन वारसी ने भी लोगों से अपील की है कि वे सड़कों पर नमाज न पढ़ें. उन्होंने कहा कि लोग अपने आसपास की मस्जिदों में नमाज पढ़ें और अफवाहों से दूर रहें. उनका कहना था कि शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज न हो.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखनऊ और प्रयागराज में भी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. लखनऊ में जुमे की नमाज को लेकर कई स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है. धर्मगुरुओं ने भी लोगों से मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की है. प्रयागराज में भी जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी, लेकिन इस बार सड़कों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं होगी. यहां पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है और कई स्थानों पर क्विक रिस्पांस टीम भी बनाई गई है. पुलिस ने शहरी क्षेत्र में सेक्टर और जोनल स्कीम लागू की है, ताकि किसी भी असहमति या परेशानी से बचा जा सके.

इसके अलावा, पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ बैठकें भी आयोजित की हैं, ताकि सभी को यह समझाया जा सके कि सड़क पर नमाज न पढ़ें, ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और शांति बनी रहे.

ये भी पढ़ेंः सीमा हैदर और सचिन मीणा ने इस कृष्ण भक्त पर रखा बेटी का नाम, जानिए क्या कहा