100 की स्पीड, खिड़की से लहरा रही थीं शराब की बोतलें.. अगले ही पल पेड़ से टकरा गई कार, चार युवकों की मौत

    सादुलशहर मार्ग पर बीती रात तेज रफ्तार एक बार फिर चार घरों के चिराग बुझा गई. तेज गति से दौड़ रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक सफेदा के पेड़ से टकरा गई.

    Four youths died in a road accident in Sri Ganganagar
    Meta AI

    Rajasthan News: एक क्षण की लापरवाही ज़िंदगी की डोर को हमेशा के लिए तोड़ सकती है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ दर्दनाक हादसा इसका दिल दहला देने वाला उदाहरण है. सादुलशहर मार्ग पर बीती रात तेज रफ्तार एक बार फिर चार घरों के चिराग बुझा गई. तेज गति से दौड़ रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक सफेदा के पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

    घटना खेरूवाला के पास हुई, जहां यह कार हनुमानगढ़ की ओर जा रही थी. हादसे में जान गंवाने वाले युवकों में वजीर सिंह (30 वर्ष), सुखविंदर सिंह (21 वर्ष), बलविंदर सिंह (18 वर्ष), और कुलविंदर सिंह शामिल हैं. ये सभी सादुलशहर थाना क्षेत्र के चक सोहनेवाला और तख्त हजारा गांव से ताल्लुक रखते थे. इस भीषण हादसे में दो युवक 20 वर्षीय सुरेंद्र कुमार और गगनदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर कर दिया गया है.

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो

    इस घटना को और भी चिंताजनक बना देता है एक वायरल वीडियो, जिसमें हादसे से कुछ मिनट पहले कार में सवार युवक शराब पीते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कार की स्पीड 100 किमी/घंटा से ऊपर दिखाई दे रही है. यह साफ संकेत है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने किस तरह चार जिंदगियां छीन लीं.

    गांव में पसरा मातम

    चक सोहनेवाला, तख्त हजारा और गदर खेड़ा गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है. अस्पताल और मृतकों के घरों के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

    ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का झांसा देकर ज्वेलरी शॉप में लाखों की धोखाधड़ी, अलवर में महिला ने फिल्मी स्टाइल में रची साजिश