कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास का आज निधन हो गया है. वे 78 वर्ष की थीं और पिछले कुछ हफ्तों से अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली.
अशोक गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और इसे "अपूरणीय क्षति" बताया. अशोक गहलोत ने लिखा कि, 'पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ गिरिजा व्यास का निधन हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है. डॉ गिरिजा व्यास ने शिक्षा, राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान था. उनका इस तरह एक हादसे का शिकार होकर असमय जाना हम सभी के लिए एक बड़ा आघात है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं.'
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ गिरिजा व्यास का निधन हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है। डॉ गिरिजा व्यास ने शिक्षा, राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान था। उनका इस तरह एक हादसे का शिकार होकर असमय जाना हम सभी के लिए एक बड़ा आघात है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 1, 2025
मैं ईश्वर… pic.twitter.com/RHSj5IHceA
पूजा के दौरान आग में झुलस गईं थीं
31 मार्च को राजस्थान स्थित अपने घर पर गणगौर पूजा के दौरान एक दुखद हादसे में वे गंभीर रूप से झुलस गई थीं. पूजा के समय आरती करते हुए उनके दुपट्टे में दीपक की लौ से आग लग गई थी, जिससे वे 80% से अधिक जल गई थीं. इस हादसे के बाद उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया और फिर गंभीर हालत के चलते अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया.
गिरिजा व्यास का राजनीतिक सफर
डॉ. गिरिजा व्यास का राजनीतिक सफर प्रेरणास्पद रहा है. वे राजस्थान कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकी थीं. उन्होंने दो बार राष्ट्रीय महिला आयोग में अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी निभाई. वे केंद्र और राज्य सरकार में मंत्री रह चुकी थीं. 1985 से 1990 तक वे राजस्थान सरकार में मंत्री रहीं और उदयपुर से तीन बार सांसद बनीं. 2009 में उन्होंने चित्तौड़गढ़ से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद में वापसी की थी. 2018 में उन्होंने अंतिम बार उदयपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, जहां उन्हें भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने हराया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में इन जगहों पर लगेगा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, रेखा सरकार ने उठाया बड़ा कदम