'पाकिस्तान ने किया समझौते का उल्लंघन, सेना को दी गई खुली छूट..' सीजफायर तोड़ने पर MEA ने क्या कहा?

    पाकिस्तानी सीजफायर ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए. सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलीबारी और ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की. इधर से भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस की. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि पाकिस्तान की ओर से ही सीजफायर का उल्लंघन किया गया है.

    Foreign Ministry statement on Pakistans ceasefire violation
    File Image Source ANI

    भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव खत्म करने के लिए आज (10 मई) शाम सीजफायर का ऐलान किया गया था. इस युद्धविराम में अमेरिका ने अपनी भूमिका निभाई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस सीजफायर की जानकारी दी. हालांकि सीजफायर के तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने अपनी औकात दिखा दी.

    पाकिस्तानी सीजफायर ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए. सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलीबारी और ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की. इधर से भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस की. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि पाकिस्तान की ओर से ही सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय सशस्त्र बलों को जवाबी कार्रवाई के लिए भी खुली छूट दी गई है. 

    "पाकिस्तान ने किया समझौते का उल्लंघन"

    विक्रम मिस्री ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है." 

    विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि, "यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है. हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे. सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं."

    'सेना को सख्ती से निपटने के निर्देश'

    विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं."

    ये भी पढ़ें: 'सीजफायर का क्या हुआ?', पाकिस्तान की कायराना हरकत पर भड़के सीएम उमर अब्दुल्ला