'सीजफायर का क्या हुआ?', पाकिस्तान की कायराना हरकत पर भड़के सीएम उमर अब्दुल्ला

    इस अचानक हुए उल्लंघन के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया जिसने ज़मीनी सच्चाई को उजागर कर दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कोई सीजफायर नहीं है. श्रीनगर के बीचो बीच एयर डिफेंस यूनिट को एक्टिवेट कर दिया गया है.

    jammu kashmir cm omar abdullah angry on ceasefire broken by pakistan
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ युद्धविराम समझौता शनिवार शाम 5 बजे लागू हुआ और महज चार घंटे बाद ही पाकिस्तान ने अपनी पुरानी फितरत दिखा दी. संघर्षविराम का सम्मान करने की बजाय सीमा पार से फिर गोलियों की बौछार और ड्रोन हमलों की बौछार शुरू हो गई. 

    इस अचानक हुए उल्लंघन के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया जिसने ज़मीनी सच्चाई को उजागर कर दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कोई सीजफायर नहीं है. श्रीनगर के बीचो बीच एयर डिफेंस यूनिट को एक्टिवेट कर दिया गया है.

    पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर

    पाकिस्तान ने तीन घंटे बाद ही सीजफायर का उलल्ंघन करके अपनी औकात दिखा दी. पठानकोट, जम्मू, सांबा, आरएसपुरा और बारामुला इलाकों में या तो ड्रोन से हमला हुआ या फिर सीमा पार से फायरिंग की गई है. इन हमलों के बाद सेना को ब्लैकआउट का आदेश देना पड़ा ताकि सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखी जा सके.  जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर में एयर डिफेंस यूनिट सक्रिय कर दी गई है. पठानकोट में कई संदिग्ध ड्रोन देखे गए जिन्हें सेना ने हवा में ही मार गिराया. राजस्थान के पोकरण व बाड़मेर में भी ड्रोन सक्रियता देखी गई है. श्रीनगर, बारामूला, उधमपुर और फिरोजपुर सहित कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट किया गया.

    सेना को मिला खुला आदेश 

    भारत सरकार ने बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि संघर्षविराम तोड़ने का जवाब तुरंत और करारा होना चाहिए. पाकिस्तान की इस हरकत ने यह एक बार फिर साबित कर दिया कि सीजफायर का मतलब सिर्फ कागज़ी समझौता है. 

    ये भी पढ़ें: सीजफायर के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने दिखा दी अपनी औकात, अखनूर और नौशेरा में की फायरिंग