रूस से तेल खरीद पर विदेश मंत्रालय की नाटो को दो टूक, निमिषा प्रिया पर कहा- कुछ मित्र देशों से भी संपर्क...

    विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और हितों को लेकर भारत सरकार हमेशा गंभीर रही है. ताजा मामला यमन में फांसी की सजा का सामना कर रहीं केरल की नर्स निमिषा प्रिया का है.

    foreign-ministry-on-nimisha-priya-case-resolve-nato-russia-oil
    Image Source: ANI

    MEA On Nimisha Priya: विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और हितों को लेकर भारत सरकार हमेशा गंभीर रही है. ताजा मामला यमन में फांसी की सजा का सामना कर रहीं केरल की नर्स निमिषा प्रिया का है, जिसके मामले में भारत सरकार लगातार हस्तक्षेप कर रही है और हर स्तर पर मदद उपलब्ध कराने की कोशिशें जारी हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस मुद्दे पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने निमिषा प्रिया को कानूनी सहायता प्रदान की है. साथ ही, उनके परिवार की मदद के लिए एक वकील की भी नियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार यमन के स्थानीय प्रशासन और पीड़ित परिवार, दोनों के साथ लगातार संपर्क में है ताकि मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके.

    रणधीर जायसवाल ने यह भी बताया कि बीते कुछ समय में यह प्रयास किए गए हैं कि पीड़ित परिवार को अधिक समय मिले, जिससे वे संबंधित पक्षों से आपसी सहमति के आधार पर कोई समझौता कर सकें. भारत सरकार इस मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और आगे भी हर जरूरी सहायता करती रहेगी. इसके साथ ही, कुछ मित्र देशों से भी संपर्क साधा गया है जो इस प्रकरण में मदद कर सकते हैं.

    रूस से तेल खरीद पर भारत की दो टूक

    नाटो महासचिव मार्क रुटे के उस बयान पर भी भारत ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर सेकंडरी प्रतिबंधों की संभावना जताई थी. विदेश मंत्रालय ने साफ शब्दों में कहा कि भारत की प्राथमिकता अपने नागरिकों की ऊर्जा जरूरतें पूरी करना है और इसके लिए हम वैश्विक बाजारों के हालात और देशहित को ध्यान में रखकर फैसले लेते हैं. रणधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया, "कोई दोहरा मापदंड नहीं अपनाया जाना चाहिए. भारत रूस से तेल खरीदता रहा है और आगे भी अपने हितों के अनुसार निर्णय लेगा."

    भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जारी है संवाद

    इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच चल रही व्यापारिक बातचीत को लेकर भी विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच इस विषय पर विचार-विमर्श जारी है. जब इस पर कोई ठोस सहमति बनती है, तो आधिकारिक रूप से जानकारी साझा की जाएगी.

    जनवरी से अब तक अमेरिका से लौटे 1563 भारतीय नागरिक

    अमेरिका से भारतीय नागरिकों की वापसी को लेकर भी विदेश मंत्रालय ने आंकड़े साझा किए. प्रवक्ता ने बताया कि 20 जनवरी 2025 से लेकर अब तक 1563 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से वापस भेजा जा चुका है. इनमें अधिकांश नागरिक व्यावसायिक उड़ानों से भारत लौटे हैं.

    ये भी पढ़ें- बलूचिस्तान में बरस रही बम और गोलियां! विद्रोहियों के हमले में एक मेजर समेत 20 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत