GST कटौती के बाद Force Motors की गाड़ियां हुईं सस्ती, 6 लाख तक कम हुए दाम, देखें मॉडल वाइज कीमतें

    देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Force Motors ने GST दरों में हाल ही में हुई कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान किया है. इस फैसले के बाद कंपनी की वैन, बस, एम्बुलेंस और SUV मॉडल्स की कीमतों में भारी गिरावट आई है.

    Force Motors prices cut by up to ₹6 lakh after GST reduction check new model-wise rates
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Force Motors ने GST दरों में हाल ही में हुई कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान किया है. इस फैसले के बाद कंपनी की वैन, बस, एम्बुलेंस और SUV मॉडल्स की कीमतों में भारी गिरावट आई है. अब ये गाड़ियां पहले से 6.81 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से आने वाले महीनों में Force Motors की बिक्री में जबरदस्त तेजी देखने को मिलेगी.

    Traveller रेंज में भारी छूट

    Force Motors की सबसे लोकप्रिय Traveller रेंज में GST कटौती का असर सबसे ज्यादा दिखा है. कंपनी की पैसेंजर वैन, स्कूल बस, एम्बुलेंस और कार्गो वैन की कीमतें 1.18 लाख से लेकर 4.52 लाख रुपये तक कम हो गई हैं. भारत में Traveller वैन का मार्केट शेयर 65% से ऊपर है, जिससे Force Motors देश की सबसे बड़ी वैन और एम्बुलेंस निर्माता के रूप में जानी जाती है.

    Trax रेंज भी हुई किफायती

    GST कटौती का फायदा Force Motors की Trax रेंज पर भी हुआ है. Trax Cruiser, Toofan और Cityline जैसे लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतों में 2.54 लाख से 3.21 लाख रुपये तक की कमी की गई है. इन गाड़ियों की मजबूती और ऑफ-रोड क्षमता के कारण वे खासकर ग्रामीण इलाकों में काफी पसंद की जाती हैं. साथ ही कंपनी के Monobus मॉडल की कीमतें भी 2.25 लाख से 2.66 लाख रुपये तक कम की गई हैं.

    Urbania और Gurkha मॉडल्स पर भी भारी रियायत

    Force Motors की प्रीमियम रेंज Urbania पर अब तक की सबसे बड़ी कीमतों में कटौती हुई है. इसकी कीमत 2.47 लाख से लेकर 6.81 लाख रुपये तक घटाई गई है. वहीं, ऑफ-रोड प्रेमियों की पसंदीदा Force Gurkha SUV भी लगभग 1 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है. Gurkha के 3-डोर वेरिएंट की नई कीमत 16.87 लाख रुपये और 5-डोर वेरिएंट की कीमत 18.50 लाख रुपये हो गई है.

    GST कटौती से Force Motors के सभी मॉडल्स हुए अधिक किफायती

    Traveller से लेकर Gurkha तक, Force Motors की लगभग सभी रेंज की गाड़ियां अब पहले से काफी सस्ती हो गई हैं. GST में हुई कटौती ने न केवल ग्राहकों के लिए खरीद को आसान बनाया है, बल्कि कंपनी के लिए भी बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने का मौका प्रदान किया है. ऐसे में आने वाले समय में Force Motors की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद की जा रही है.

    ये भी पढ़ें: Hyundai का धमाका! GST 2.0 के बाद i20, NIOS और Aura हुईं सस्ती, जानें नई कीमतें