Hyundai का धमाका! GST 2.0 के बाद i20, NIOS और Aura हुईं सस्ती, जानें नई कीमतें

    हुंडई मोटर इंडिया ने अपने सभी लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान कर दिया है. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा, जब देश में नए जीएसटी 2.0 टैक्स सिस्टम के तहत ग्राहक सीधे इसका फायदा उठा सकेंगे.

    GST cut makes Hyundai i20 i10 NIOS and Aura cheaper check new variant prices
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने अपने सभी लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान कर दिया है. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा, जब देश में नए जीएसटी 2.0 टैक्स सिस्टम के तहत ग्राहक सीधे इसका फायदा उठा सकेंगे. कंपनी का दावा है कि विभिन्न मॉडल्स और वेरिएंट्स पर 2.4 लाख रुपए तक की कटौती होगी, जो खासकर त्योहारों के मौसम में बिक्री को नई उछाल देगा.

    Hyundai i20: सभी वेरिएंट्स में भारी छूट

    हुंडई की प्रीमियम हैचबैक i20 को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. इस मॉडल पर 85 हजार रुपए तक की कटौती की गई है. उदाहरण के तौर पर, Magna वेरिएंट की कीमत 7,78,800 रुपए से घटकर अब 7,12,385 रुपए रह गई है. इसके अलावा Sportz और Asta वेरिएंट्स में भी 9% से ज्यादा की छूट दी गई है, जिससे हर ग्राहक को बजट के अनुसार विकल्प मिलेंगे.

    Hyundai Grand i10 Nios की कीमतों में भी राहत

    बजट फ्रेंडली कार्स में गिनी जाने वाली Hyundai Grand i10 Nios की कीमतों में भी 71,480 रुपए तक की कटौती हुई है. Era वेरिएंट अब 5,47,278 रुपए में उपलब्ध है, जबकि Sportz Dual CNG ट्रिम में सबसे अधिक लाभ मिला है, जिसकी कीमत 7,66,720 रुपए हो गई है.

    Hyundai Aura सेडान भी हुई सस्ती

    कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में Hyundai Aura के वेरिएंट्स की कीमतों में 55,780 से 76,316 रुपए तक की कटौती हुई है. बेस वर्जन E ट्रिम अब 5,98,320 रुपए में उपलब्ध है, वहीं टॉप मॉडल्स जैसे SX CNG, SX और SX (O) भी अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गए हैं.

    त्योहारी सीजन में बढ़ेगी बिक्री की रफ्तार

    हुंडई का मानना है कि नई कीमतों के साथ कार खरीदने वाले पहले बार के ग्राहक आकर्षित होंगे. त्योहारों के दौरान खरीदारी बढ़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है, जिससे बाजार में बिक्री को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

    ये भी पढ़ें: GST छूट के बाद महिंद्रा XUV700 हुई 1.43 लाख रुपये तक सस्ती, जानें हर मॉडल की अपडेटेड कीमतें