फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (FSU) का शांत माहौल गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी में बदल गया, जब यूनिवर्सिटी कैंपस के भीतर अचानक फायरिंग की आवाज़ें गूंजने लगीं. इस भयावह घटना में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
घटना यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनियन बिल्डिंग में दोपहर करीब 12 बजे हुई, जिसके बाद तुरंत कैंपस को लॉकडाउन कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति को संभालते हुए छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर शेल्टर लेने के निर्देश दिए. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दिन भर की सभी कक्षाएं और कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
घायलों का इलाज जारी, एक संदिग्ध हिरासत में
टैलाहासी मेमोरियल हेल्थकेयर सिस्टम ने पुष्टि की है कि गोलीबारी में घायल कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. पुलिस ने हालात को नियंत्रण में बताया है और एक संदिग्ध को हिरासत में लेने की बात कही है. हालांकि, घटना की पृष्ठभूमि और हमलावर की मंशा को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.
छात्रों को जारी किए गए सुरक्षा निर्देश
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी छात्रों और स्टाफ को खिड़कियों व दरवाजों से दूर रहने और बाहर न निकलने की सख्त सलाह दी है. वहीं, जिन छात्रों की मौजूदगी उस समय कैंपस में नहीं थी, उन्हें परिसर से दूर रहने का आग्रह किया गया है.
गवर्नर डेसेंटिस का बयान
फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि गोलीबारी के ज़िम्मेदार व्यक्ति को कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही उन्होंने पुलिस व अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जिससे कई जानें बचाई जा सकीं.
सवालों के घेरे में कैंपस सिक्योरिटी
इस वारदात के बाद एक बार फिर से अमेरिका के विश्वविद्यालय परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस और एफएसयू प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और छात्रों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ेंः मुंबई इंडियंस की शानदार जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया