मुंबई इंडियंस की शानदार जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया

    नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 4 विकेट से हरा दिया. यह मुंबई की 7 मैचों में तीसरी जीत है, जबकि हैदराबाद को 7 में से 5वीं हार का सामना करना पड़ा.

    मुंबई इंडियंस की शानदार जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया
    Image Source: Social Media

    IPL 2025 MI VS SRH: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 4 विकेट से हरा दिया. यह मुंबई की 7 मैचों में तीसरी जीत है, जबकि हैदराबाद को 7 में से 5वीं हार का सामना करना पड़ा.

    मुंबई का लक्ष्य का पीछा

    हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन का टारगेट दिया, जिसे मुंबई ने 6 विकेट खोकर 166 रन बनाकर हासिल कर लिया.

    • रोहित शर्मा: 16 गेंदों में 26 रन
    • रायान रिकल्टन: 23 गेंदों में 31 रन
    • सूर्यकुमार यादव: 15 गेंदों में 26 रन (जीशान अंसारी ने आउट किया)
    • विल जैक्स: 26 गेंदों में 36 रन (पैट कमिंस ने आउट किया)
    • हार्दिक पंड्या: 9 गेंदों में 21 रन
    • तिलक वर्मा: 17 गेंदों में 21 रन नाबाद

    पंड्या के आउट होने के बाद भी तिलक वर्मा ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया. मुंबई को अब इस जीत से 2 पॉइंट्स मिले हैं और उनके कुल 6 अंक हो गए हैं. हैदराबाद की बल्लेबाजी धीमी शुरुआत, देर से विस्फोट. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए. पिच स्पिन और स्लो गेंदबाज़ी के लिए मददगार थी, जिससे बल्लेबाज़ों को परेशानी हुई.

    • अभिषेक शर्मा: 28 गेंदों में 40 रन (7 चौके)
    • ट्रैविस हेड: 29 गेंदों में 28 रन
    • हेनरिक क्लासेन: 28 गेंदों में 37 रन (3 चौके, 2 छक्के)
    • अनिकेत वर्मा और पैट कमिंस: आखिरी ओवर में 22 रन बटोरे (3 छक्के)

    मुंबई के गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन

    • जसप्रीत बुमराह: 4 ओवर, 21 रन, 1 विकेट
    • ट्रेंट बोल्ट: 4 ओवर, 29 रन, 1 विकेट
    • विल जैक्स: 3 ओवर, 14 रन, 2 विकेट
    • हार्दिक पंड्या: 4 ओवर, 35 रन, 1 विकेट
    • मुंबई की गेंदबाज़ी ने एक समय 300 रन बनाने वाली SRH को 200 से नीचे रोक दिया.

    मैच के खास पल

    मैच का पहला छक्का 18वें ओवर में पड़ा, जो SRH की पारी का सबसे अच्छा ओवर रहा. दीपक चाहर की गेंदों पर शुरुआती कैच छूटे, लेकिन SRH उस मौके का फायदा नहीं उठा पाई. हार्दिक पंड्या की छोटी लेकिन तेज़ पारी ने मुंबई को जीत के करीब पहुंचा दिया.