इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बीते 24 घंटे के भीतर मूसलाधार बारिश और अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 63 लोगों की मौत और 290 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने कई ज़िलों में आपातकाल लागू कर दिया है.
प्रभावित ज़िले और नुकसान का ब्यौरा
पंजाब की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (PDMA) ने बताया कि:
सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, जबकि घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर किया जा रहा है.
बचाव और राहत कार्य ज़ोरों पर
मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार हालात की निगरानी कर रही है और प्रभावित इलाकों में इमरजेंसी सेवाएं सक्रिय कर दी गई हैं. उन्होंने लोगों से स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की है.
इस्लामाबाद और अन्य इलाकों में भी सतर्कता
इस्लामाबाद प्रशासन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (CDA) ने फील्ड टीमों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को हरसंभव सहायता दें.
CDA चेयरमैन मोहम्मद रंधावा ने निर्देश दिया है कि सभी नाले, हाईवे और जलमार्गों की लगातार निगरानी की जाए.
मौसम विभाग की चेतावनी
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) और पाकिस्तान मौसम विभाग (PMD) ने अगले 24 से 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
संभावित प्रभावित ज़िलों में शामिल हैं:
चकवाल में बादल फटा, मंडी बहाउद्दीन में हादसे
चकवाल जिले में मंगलवार रात बादल फटने की घटना हुई, जिसके कारण 10 घंटे में 400 मिमी बारिश दर्ज की गई और अचानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.
वहीं, मंडी बहाउद्दीन में भारी बारिश के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हुए.
8 और 6 साल के दो बच्चे करंट लगने से घायल हुए हैं.
स्थिति अब भी गंभीर, प्रशासन मुस्तैद
प्रशासन और राहत एजेंसियां लगातार हालात की निगरानी कर रही हैं. ज़िला अधिकारियों से लेकर राष्ट्रीय एजेंसियां तक, सभी स्तरों पर तेज़ राहत और बचाव कार्य जारी है. हालांकि, भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए अगले कुछ दिन बेहद संवेदनशील हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अब 'आकाश प्राइम' करेगा भारत की सुरक्षा, DRDO ने शेयर किया सफल परिक्षण का वीडियो, जानें इसकी ताकत