कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, हरजीत सिंह लाडी ने ली हमले की जिम्मेदारी, VIDEO भी बनाया

    भारत के लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा द्वारा हाल ही में खोले गए कैफे पर बुधवार रात को फायरिंग की गई.

    Firing at Kapil Sharmas cafe in Canada
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    सर्रे (कनाडा): भारत के लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा द्वारा हाल ही में खोले गए कैफे पर बुधवार रात को फायरिंग की गई. कैफे का उद्घाटन तीन दिन पहले ही 7 जुलाई को किया गया था. घटना में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन मानते हुए जांच शुरू कर दी है.

    हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़ा और भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा वांछित आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, लाडी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है और पहले भी भारत व कनाडा में कई हिंसक घटनाओं में संलिप्त पाया गया है.

    फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति कार में बैठकर कैफे के बाहर से 9 राउंड फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

    विवाद: कथित टिप्पणी को लेकर नाराज़गी

    अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, यह हमला कथित रूप से एक पुराने कॉमेडी शो में निहंग सिखों के संदर्भ में की गई टिप्पणी से जुड़ा बताया जा रहा है. हालाँकि, कपिल शर्मा या उनकी टीम की ओर से इस पर कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है. हमलावरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कॉमेडियन से माफी की मांग की है, और चेतावनी दी है कि मामला आगे और गंभीर हो सकता है यदि माफी नहीं दी जाती.

    मैनेजर से संपर्क का भी दावा

    वीडियो में हरजीत सिंह लाडी और एक अन्य व्यक्ति तूफान सिंह यह दावा करते हैं कि उन्होंने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने “ध्यान खींचने” के लिए फायरिंग की. हालांकि, इस तरह की कार्यवाही को कनाडा में आपराधिक हमला माना जा रहा है और स्थानीय प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी में है.

    NIA को हरजीत लाडी की तलाश पहले से

    भारत में VHP नेता विकास बग्गा की हत्या के मामले में भी हरजीत सिंह लाडी वांछित है. अप्रैल 2024 में रूपनगर, पंजाब में गोलीबारी में बग्गा की हत्या कर दी गई थी. NIA के अनुसार, लाडी भारत और कनाडा दोनों में जबरन वसूली, हत्या और आतंकी नेटवर्क के संचालन जैसे मामलों में शामिल रहा है.

    पिछले साल एपी ढिल्लों के घर पर हुआ था हमला

    यह पहली बार नहीं है कि कनाडा में भारतीय मूल के लोकप्रिय चेहरों को निशाना बनाया गया हो. सितंबर 2024 में वैंकूवर में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के घर पर भी इसी तरह की फायरिंग हुई थी. उस समय लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली थी और सलमान खान के साथ ढिल्लों के जुड़ाव को इसका कारण बताया गया था.

    पुलिस कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

    सर्रे पुलिस ने कहा है कि वे हर पहलू की जांच कर रहे हैं, और फायरिंग के पीछे की मंशा, संबंधित संगठन और संभावित खतरों पर नजर रखी जा रही है. इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और कपिल शर्मा या उनकी टीम को औपचारिक सुरक्षा सलाह दी गई है.

    ये भी पढ़ें- राफेल से लटकने वाला 'X-गार्ड' क्या है? भारत ने इस तकनीक से पाकिस्तान को दिया था चकमा, जानें इसका काम