राजा-सोनम रघुवंशी के हनीमून कांड पर बनेगी फिल्म, खतरनाक नाम के साथ पोस्टर हुआ रिलीज़

    राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर परिवार का मानना है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी, जो ‘हनीमून’ के नाम पर अंजाम दी गई थी. इस रहस्यमयी घटना को लेकर परिवार ने फिल्म बनाने का निर्णय लिया है.

    film will be made on Raja Raghuvanshi murder case honeymoon in shillong
    Image Source: Social Media

    इंदौर में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड ने न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश में सनसनी मचा दी थी. अब इस खौ़फनाक हत्या के रहस्यों को उजागर करने के लिए उनके परिवार ने एक अनोखी पहल की है. राजा की हत्या को लेकर कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं, और इन सवालों का जवाब पाने के लिए रघुवंशी परिवार ने फिल्म के जरिए न्याय की लड़ाई लड़ने का फैसला किया है.

    हनीमून कांड पर आधारित फिल्म

    राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर परिवार का मानना है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी, जो ‘हनीमून’ के नाम पर अंजाम दी गई थी. इस रहस्यमयी घटना को लेकर परिवार ने फिल्म बनाने का निर्णय लिया है, जिसका नाम रखा गया है, "हनीमून इन शिलांग". फिल्म के जरिए राजा की जिंदगी और उसकी हत्या के बीच के काले सच को पर्दे पर लाया जाएगा.

    राजा की ज़िंदगी: एक सच्चाई की तलाश

    राजा रघुवंशी की जिंदगी को लेकर परिवार का कहना है कि फिल्म में उनके व्यक्तित्व, शादी, और हनीमून के दौरान हुई घटनाओं को पूरी ईमानदारी से दर्शाया जाएगा. फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसके निर्माण की सारी तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं. राजा के भाई विपिन रघुवंशी और फिल्म निर्देशक के बीच अब तक की सबसे अहम बातचीत हो चुकी है. फिल्म का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सत्य को सामने लाना है.

    राजा के लिए न्याय की लड़ाई

    राजा रघुवंशी के परिवार का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक न्याय की लड़ाई है. वे चाहते हैं कि जो सच्चाई अब तक छुपी हुई है, वह अब सबके सामने आए. फिल्म का उद्देश्य न केवल इंदौर बल्कि पूरे देश में इस मामले पर बहस को जन्म देना है और शायद न्याय के रास्ते पर एक मजबूत कड़ी बनाना है.

    ये भी पढ़ें: मुंह में लगाया पाइप, फिर शरीर के अंदर डाल ली हीलियम गैस... CA के सुसाइड का तरीका जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे