देवर ने भाभी को दी आइसक्रीम, देखते ही गुस्से से लाल-पीला हो गया बड़ा भाई, कर दिया ये कांड

    यह मामला रविवार शाम का है. मृतक सोनू कुमार, जिसकी उम्र महज 17 साल थी, अपने घर के लिए तीन आइसक्रीम लेकर आया. एक आइसक्रीम खुद खाई, दूसरी अपनी मां को दी और तीसरी अपने बड़े भाई सन्नी की पत्नी यानी अपनी भाभी को दे दी. यहीं से विवाद की चिंगारी भड़की. बताया जा रहा है कि भाभी को आइसक्रीम देने की बात सन्नी को नागवार गुजरी.

    feeding ice cream sister in law Elder Brother Killed Younger Brother in Chapra
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Chapra News: बिहार के छपरा जिले के माड़र गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मामूली बात ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया. जिस घर में अभी कुछ दिन पहले शादी की शहनाइयां गूंजी थीं, वहां अब चीख-पुकार और मातम पसरा हुआ है. एक भाई ने अपने ही छोटे भाई की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस वारदात ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है.

    आइसक्रीम बनी मौत की वजह

    यह मामला रविवार शाम का है. मृतक सोनू कुमार, जिसकी उम्र महज 17 साल थी, अपने घर के लिए तीन आइसक्रीम लेकर आया. एक आइसक्रीम खुद खाई, दूसरी अपनी मां को दी और तीसरी अपने बड़े भाई सन्नी की पत्नी यानी अपनी भाभी को दे दी. यहीं से विवाद की चिंगारी भड़की. बताया जा रहा है कि भाभी को आइसक्रीम देने की बात सन्नी को नागवार गुजरी. उसने इस इशारे को गलत समझ लिया और बातों-बातों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि सन्नी ने गुस्से में आपा खोते हुए चाकू उठा लिया.

    भाई ने ही ले ली भाई की जान

    झगड़े के दौरान सन्नी ने चाकू से अपने छोटे भाई सोनू पर हमला कर दिया. चाकू सीधे सीने के बाईं ओर लगा और सोनू लहूलुहान हो गया. घरवाले तुरंत उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां से हालत नाजुक बताकर सोनू को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

    मृतक की मां का कहना है कि सोनू घर का इकलौता कमाने वाला बेटा था. वह चार भाइयों में तीसरे नंबर का था और परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने की जिम्मेदारी उसी पर थी. अब उसके चले जाने के बाद घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. मां बार-बार यही कहती रही—"किसे आइसक्रीम देना इतना बड़ा गुनाह हो गया?"

    पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी भाई सन्नी घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद लोग सदमे में हैं और हर कोई यही कह रहा है—"क्या वाकई इतनी सी बात पर भाई, भाई का कातिल बन सकता है?"

    ये भी पढ़ें: 'प्यार करते हो तो साबित करो, मेरे लिए मर जाओ.. ', प्रेमी ने मानी प्रेमिका की बात, जहर खाकर कर लिया सुसाइड