'प्यार करते हो तो साबित करो, मेरे लिए मर जाओ.. ', प्रेमी ने मानी प्रेमिका की बात, जहर खाकर कर लिया सुसाइड

    Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले से एक दर्दनाक प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया. एकतरफा प्यार में डूबे एक युवक ने उस लड़की के लिए अपनी जान दे दी, जिसे वह महज कुछ दिनों से जानता था.

    Lover Committed Suicide by consuming poison in Bhagalpur
    Image Source: Social Media

    Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले से एक दर्दनाक प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया. एकतरफा प्यार में डूबे एक युवक ने उस लड़की के लिए अपनी जान दे दी, जिसे वह महज कुछ दिनों से जानता था. यह घटना न सिर्फ युवक की जिंदगी छीन ले गई, बल्कि समाज के सामने यह सवाल भी खड़ा कर गई कि क्या आज का युवा भावनाओं में इतना बह जाता है कि जीवन का अंत करने को भी तैयार हो जाता है?

    शादी समारोह में हुई थी पहली मुलाकात

    मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है, जो बांका जिले के अमरपुर का रहने वाला था. दीपक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और भागलपुर के खंजरपुर इलाके में किराए के मकान में रहकर एक निजी क्लीनिक में काम करता था. करीब एक महीने पहले, 7 मई को एक रिश्तेदार की शादी में उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई. धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू हुई और सोशल मीडिया के जरिए नजदीकियां भी बढ़ गईं. दीपक को लगा कि उसे सच्चा प्यार मिल गया है.

    एक महीने में 50 हजार खर्च

    दीपक के दोस्त मनीष के अनुसार, वह लड़की दीपक से महंगे तोहफे और खर्च करवाती थी. करीब 50 हजार रुपए दीपक ने उस पर खर्च कर दिए. इसके कुछ दिनों बाद लड़की ने अचानक उससे बात करना बंद कर दिया. दीपक ने कई बार कोशिश की उससे बात करने की, लेकिन लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया.

    "मेरे लिए मर कर दिखाओ"

    दीपक के मोबाइल से मिली चैट ने सबको हैरान कर दिया. वह लगातार लड़की से बात करने की मिन्नतें कर रहा था. लेकिन जवाब में लड़की ने लिखा – "अगर मुझसे प्यार करते हो तो साबित करो, मेरे लिए मर जाओ." यह संदेश पढ़कर दीपक ने कथित तौर पर जहर खा लिया.

    दीपक के पिता धनंजय मंडल ने बताया कि उन्हें बेटे की निजी जिंदगी की कोई जानकारी नहीं थी. जब दीपक क्लीनिक से लौटा तो उल्टियां करने लगा. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है और न ही पुलिस में कोई मामला दर्ज कराया गया है.

    ये भी पढ़ें: बिहार में शादी के बाद हुआ फिल्मी ड्रामा, बाइक सवार गैंग ने दुल्हन संग रचाई फरारी की कहानी, देखता रह गया दूल्हा