रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय भारत दौरे के लिए दिल्ली पहुँच चुके हैं, और उनके साथ उनकी ऑफिशियल कार Aurus Senat भी आई है। यह कार एक अल्ट्रा-लग्जरी लिमोजिन है, जिसे सुरक्षा और भव्यता के कारण “Rolling Fortress” यानी चलते-फिरते किले के नाम से भी जाना जाता है।