वॉशिंगटन: अमेरिका की राजनीति में एक नई हलचल तब मच गई जब टेस्ला और एक्स (पूर्व ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने आधिकारिक तौर पर ‘America Party’ के गठन का ऐलान किया. खुद को रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स की “मिलीभगत वाली व्यवस्था” के खिलाफ बताते हुए मस्क ने दावा किया कि उनकी पार्टी देश की लोकतांत्रिक आत्मा को पुनर्जीवित करने का काम करेगी. लेकिन इस नए राजनीतिक प्रयास पर डोनाल्ड ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और मस्क की पार्टी को “एक मज़ाक” करार दिया है.
यह पार्टी तानाशाही के खिलाफ जनता की आवाज है
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा कि जब देश को कर्ज और भ्रष्टाचार की दलदल में धकेला जा रहा हो, तब वास्तविक लोकतंत्र की उम्मीद एक भ्रम बन जाती है. America Party इसी व्यवस्था को तोड़ने के लिए आई है. मस्क का इशारा अमेरिका की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था की ओर था, जिसे उन्होंने “यूनिपार्टी” कहा यानी रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों का एक जैसे हितों वाला गठबंधन.
डोनाल्ड ट्रंप का कटाक्ष: "ये सिर्फ अराजकता फैलाएगा
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क की नई पार्टी को सिरे से खारिज करते हुए इसे अमेरिका के लिए नुकसानदेह बताया. ट्रंप ने कहा यह पार्टी कोई असली विकल्प नहीं, सिर्फ मज़ाक है. इससे केवल भ्रम और अराजकता फैलेगी. ट्रंप की आलोचना के तुरंत बाद मस्क ने साइंस-फिक्शन क्लासिक ‘Dune’ से एक लाइन साझा की Fear is the mind-killer...जिसका भावार्थ था – डर ही मानसिक विनाश की शुरुआत है, एक तरह से ट्रंप के बयान को चुनौती.
‘One Big Beautiful Bill’ पर मस्क का हमला
मस्क ने ट्रंप की ओर से प्रस्तावित नए टैक्स और खर्च बिल—One Big Beautiful Bill—की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था को “कर्ज और राजनीतिक मिलीभगत” तबाह कर रही है. उन्होंने इसे “लोकतंत्र नहीं, बल्कि संगठित तानाशाही” बताया.
राजनीतिक समीकरणों में बदलाव की आहट
ट्रंप और मस्क के बीच यह जुबानी जंग अमेरिका की राजनीति में एक नए शक्ति केंद्र के उभरने का संकेत हो सकती है. विश्लेषकों का मानना है कि America Party अगर ज़मीनी स्तर पर समर्थन जुटा पाती है, तो 2026 के मिडटर्म चुनाव और 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में यह पार्टी रिपब्लिकन को सीधी चुनौती दे सकती है.
यह भी पढ़ें: 'सच्चे मुसलमान नहीं हैं बिलावल भुट्टो', हाफिज सईद की गिरफ्तारी वाले बयान पर भड़का बेटा; शुरू हुई अंदरूनी रार