Fatehpur News: शादी का मंच सजा था, मंडप में शहनाइयों की गूंज थी, लेकिन दूल्हे की लहराती चाल और लड़खड़ाती जुबान ने सारी खुशियों को कड़वाहट में बदल दिया. वरमाला के दौरान स्टेज से गिरने वाले दूल्हे ने दुल्हन की आंखें खोल दीं, और फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को चर्चा का विषय बना दिया. यह मामला फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां बकेवर थाना क्षेत्र के कृष्णपुर गांव से मोहित नामक दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा था. लेकिन बारात की शान और गाजे-बाजे के शोर में अगर कुछ सबसे ज़्यादा "तेज" था, तो वह दूल्हे की शराब की खुमारी थी.
दुल्हन बोली- चप्पलों से स्वागत करूंगी
मोहित ने जयमाला के वक्त दुल्हन को माला पहनाने की बजाय खुद को स्टेज पर पटक दिया. रिश्तेदारों ने संभालने की कोशिश की और गर्मी या चक्कर आने की बात कह कर माहौल संभालने की कोशिश की, लेकिन असली ड्रामा तो सुबह होना बाकी था.
सुबह की पांव पूजन रस्म पर नशे में चूर दूल्हा एक बार फिर पहुंचा और दुल्हन समेत उसकी सहेलियों से बदतमीजी करने लगा. दुल्हन ने तुरंत मंच संभाला और पूरे होशोहवास में ऐलान कर दिया – "शराबी से शादी नहीं करूंगी, अब स्वागत चप्पलों से होगा!" यह सुनकर सब सन्न रह गए. वर पक्ष ने समझाने की कोशिश की, पंचायत भी बैठी, घंटों बातें चलीं लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही.
दहेज और खर्च वापस लौटाने को कहा
दुल्हन और उसके परिजनों ने शादी रद्द कर दी और साफ कह दिया कि वो बारात का खर्चा और दहेज लौटा देंगे, लेकिन इस रिश्ते को अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. बात नहीं बनी तो मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा. बकेवर थाने के प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि वधू पक्ष की तहरीर ली गई है और मामले की जांच शुरू हो चुकी है. अब पूरे गांव में शराबी दूल्हे की करतूतों के किस्से चर्चा का विषय बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 9 साल तक बेटे की तरह की परवरिश, फिर गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट.. गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात