Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र से एक महिला को अपने ही भांजे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह वही महिला थी जिसने मासूम को बचपन से पाला-पोसा था, लेकिन एक छोटी सी गलती पर उसने गुस्से में आकर बच्चे की जान ले ली.
आरोपी महिला रहमती खातून दौलत नगर कॉलोनी की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार, रहमती के खुद के कोई बच्चे नहीं थे. करीब 9 साल पहले उसकी बहन अजमती, जो बिहार के बेगूसराय की निवासी है, अपने दो बच्चों में से बेटे साहिल को रहमती के पास छोड़ गई थी ताकि वह उसकी परवरिश कर सके. रहमती के पति की मौत 3 साल पहले हो चुकी थी, जिसके बाद वह अकेले ही इस बच्चे को पाल रही थी और एक छोटी सी परचून की दुकान चला कर गुज़ारा कर रही थी.
छोटी सी चोरी बनी मौत की वजह
घटना 14 मई की शाम की है जब साहिल ने दुकान के गल्ले से कुछ पैसे निकाल लिए. इस बात से नाराज़ होकर रहमती ने पहले उसकी पिटाई की और फिर गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया. पुलिस पूछताछ में रहमती ने माना कि उसने साहिल को मारा, और जब वह बेहोश हो गया, तो उसे होश में लाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इलाके के लोग बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि साहिल की मौत मारपीट और गला दबाने से हुई है.
मां की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज
जब यह दुखद खबर साहिल की मां अजमती तक पहुंची, तो उन्होंने तुरंत गाजियाबाद पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी रहमती खातून को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, नर्सरी के छात्र को टीचर ने मारा थप्पड़; 4 साल के मासूम की हुई मौत