टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री नेहा मर्दा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई नया सीरियल नहीं बल्कि उनका बिजनेस अवतार है. ‘बालिका वधू’ में गहना का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली नेहा अब शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 में नजर आने वाली हैं, जहां उन्होंने कैमरे के सामने अपने जीवन का एक बेहद निजी और संवेदनशील अनुभव साझा किया है.
शो में अपनी पिच के दौरान नेहा ने खुलासा किया कि प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें अपने शरीर से जुड़ी एक ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा, जिसने एक एक्टर के तौर पर उनके आत्मविश्वास को झकझोर दिया. उन्होंने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद बॉडी ओडर की परेशानी बढ़ गई थी और कई उपाय आजमाने के बावजूद कोई खास समाधान नहीं मिला. यही निजी परेशानी धीरे-धीरे एक आइडिया में बदली और वहीं से उनके पर्सनल केयर ब्रांड ‘फिटकू’ की शुरुआत हुई.
फिटकरी से बना बिजनेस आइडिया
नेहा शार्क टैंक इंडिया में अपने ब्रांड फिटकू के साथ पिच करने पहुंचीं, जो एक फिटकरी-आधारित अंडरआर्म रोल-ऑन है. उन्होंने दावा किया कि यह प्रोडक्ट 100 प्रतिशत नेचुरल है और 24 घंटे तक फ्रेशनेस बनाए रखता है. नेहा ने बताया कि उनका उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जो बॉडी ओडर जैसी समस्या से जूझते हैं, लेकिन कैमरे या समाज के सामने इस पर खुलकर बात नहीं कर पाते.
शार्क्स के तीखे सवालों में फंसी एक्ट्रेस
हालांकि नेहा की कहानी इमोशनल थी, लेकिन शार्क्स ने बिजनेस के नजरिए से कई सख्त सवाल उठाए. अनुपम मित्तल ने प्रोडक्ट की खुशबू और उसके दावे पर सवाल खड़े किए और पूछा कि आखिर ‘खुशबू’ से उनका मतलब क्या है. वहीं नमिता थापर ने कीमत को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जब बाजार में 100 से 200 रुपये तक के डियो मौजूद हैं, तो 999 रुपये का रोल-ऑन आम भारतीय ग्राहक तक कैसे पहुंचेगा.इसके अलावा पैनल ने यह भी जानना चाहा कि क्या नेहा का सेलिब्रिटी स्टेटस ब्रांड की सेल्स और मार्केटिंग में बड़ा रोल निभा रहा है या फिर प्रोडक्ट अपने दम पर खड़ा है.
शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 में लौटे पुराने और नए जज
शार्क टैंक इंडिया के इस सीजन में दर्शकों को पुराने शार्क्स जैसे अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह, रितेश अग्रवाल, कुणाल बहल और विराज बहल के साथ-साथ अमित जैन की वापसी भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा इस बार पैनल में कई नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं, जिनमें मिनिमलिस्ट के मोहित यादव, जेटसेटगो की कनिका टेकरीवाल, फिक्सडर्मा की फाउंडर शैली मेहरोत्रा, हार्दिक कोठिया और वरुण अलाघ शामिल हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि नेहा मर्दा अपनी इमोशनल कहानी और नेचुरल प्रोडक्ट के दम पर शार्क्स को कितना इंप्रेस कर पाती हैं और क्या उनका यह सफर सिर्फ एक पिच तक सीमित रहता है या किसी डील के साथ आगे बढ़ता है.
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 'बॉर्डर 2' का बवंडर! पहले ही दिन छाप दिए 25 करोड़, टूटेगा 'धुरंधर' का रिकॉर्ड?