मैसी के साथ एक फोटो खिंचवाने की कीमत 10 लाख रुपये, फैंस बोले- एआई से फ्री में बनवा लेंगे

    फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े नामों में शामिल लियोनेल मेसी एक बार फिर भारत आने वाले हैं. शनिवार, 13 दिसंबर को मेसी के कोलकाता पहुंचने की खबर सामने आते ही भारतीय फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

    Fans react as single photo with Messi cost 10 lakh
    Image Source: Social Media

    फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े नामों में शामिल लियोनेल मेसी एक बार फिर भारत आने वाले हैं. शनिवार, 13 दिसंबर को मेसी के कोलकाता पहुंचने की खबर सामने आते ही भारतीय फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. तय कार्यक्रम के मुताबिक, मेसी सुबह करीब 10:30 बजे कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचेंगे. हालांकि, इस ऐतिहासिक मौके का हिस्सा बनने की चाह रखने वाले फैंस के लिए एक बड़ी शर्त भी सामने आई है.


    ‘द गोट इंडिया टूर’ के आयोजकों ने बताया है कि लियोनेल मेसी के साथ एक फोटो खिंचवाने की कीमत 9.95 लाख रुपये रखी गई है, जिसमें जीएसटी अलग से देना होगा. इस एक्सक्लूसिव मीट-एंड-ग्रीट के लिए सिर्फ 100 लोगों को ही मौका मिलेगा. यह खास इवेंट हैदराबाद के लग्जरी फलकनुमा पैलेस में आयोजित किया जाएगा. इसकी बुकिंग District ऐप पर शुरू हो चुकी है और सीमित स्लॉट्स होने के चलते तेजी से चर्चा में है.

    सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

    जैसे ही फोटो सेशन की कीमत सामने आई, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया, तो कई फैंस ने निराशा भी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा कि इतने पैसों में तो “AI से मेसी के साथ फोटो बनवाना ज्यादा सस्ता पड़ेगा.” वहीं किसी ने कहा कि “इतनी रकम में अर्जेंटीना जाकर मेसी के साथ फोटो खिंचवा कर लौटना ज्यादा आसान है.” कुछ यूजर्स ने रोनाल्डो का नाम लेकर भी चुटकी ली.

    चार शहरों का होगा मेसी का भारत दौरा

    2022 फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले लियोनेल मेसी अपने इस दौरे में सिर्फ कोलकाता तक सीमित नहीं रहेंगे. ‘गोट इंडिया टूर’ के तहत वे मुंबई, नई दिल्ली और हैदराबाद भी जाएंगे. माना जा रहा है कि यह दौरा भारतीय फुटबॉल के लिए एक बड़ा मोमेंट साबित हो सकता है, भले ही आम फैंस के लिए मेसी से मिलना आसान न हो. फिलहाल, मेसी के भारत आगमन ने फुटबॉल प्रेमियों के बीच उत्साह जरूर बढ़ा दिया है, लेकिन उनकी एक झलक या फोटो पाने की कीमत ने बहस भी छेड़ दी है.

    यह भी पढ़ें: क्रिकेट पर फिर लगा 'मैच फिक्सिंग' का काला धब्बा, भारत के 4 खिलाड़ी सस्पेंड, जानें क्या है आरोप?