भारतीय क्रिकेट को एक बार फिर मैच फिक्सिंग से जुड़े आरोपों ने झटका दिया है. इस बार मामला अंतरराष्ट्रीय नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट से जुड़ा हुआ है. असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर चार खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह घटना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 से संबंधित बताई जा रही है.
असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सनातन दास ने शुक्रवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिन खिलाड़ियों पर कार्रवाई की गई है, उनके नाम अमित सिन्हा, ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुरी हैं. आरोप है कि ये खिलाड़ी क्रिकेट में अनैतिक गतिविधियों में शामिल थे और उन्होंने मैच के नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश की.
खिलाड़ियों पर क्या हैं आरोप?
सनातन दास के अनुसार, ये चारों खिलाड़ी अलग-अलग समय पर असम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आरोप है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के दौरान इन्होंने असम टीम के कुछ मौजूदा खिलाड़ियों से संपर्क कर उन्हें प्रभावित करने और उकसाने का प्रयास किया. मामला सामने आते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एंटी-करप्शन यूनिट ने तुरंत संज्ञान लिया और जांच शुरू की.
ACA सचिव ने स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच में आरोपों की गंभीरता को देखते हुए न केवल खिलाड़ियों को निलंबित किया गया, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
FIR दर्ज, आपराधिक जांच शुरू
असम क्रिकेट एसोसिएशन ने पुष्टि की है कि इन चारों खिलाड़ियों के खिलाफ गुवाहाटी की क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसका मतलब है कि मामला अब केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि कानून के दायरे में भी इसकी जांच होगी. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या इस मामले में किसी बाहरी सट्टेबाजी गिरोह की भूमिका थी या नहीं.
BCCI की सख्त चेतावनी
इस पूरे घटनाक्रम पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भी सख्त रुख अपनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है और ऐसे मामलों में शामिल पाए जाने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. BCCI ने दोहराया कि खेल की निष्पक्षता और विश्वसनीयता से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा.
असम का प्रदर्शन और टीम की स्थिति
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में असम की टीम को एलीट ग्रुप A में रखा गया था. इस ग्रुप में कुल आठ टीमें शामिल थीं. असम ने सात मैच खेले, जिनमें से केवल तीन में जीत दर्ज कर सकी. अंक तालिका में टीम सातवें स्थान पर रही और टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में असफल रही.
इस टीम का हिस्सा भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे रियान पराग भी थे. हालांकि, ACA ने साफ किया है कि जिन चार खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं, वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए असम के आधिकारिक स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तान को बेइज्जत करवाने में आगे शहबाज! पुतिन का किया 40 मिनट इंतजार; उंगलियां चबाते रह गए