'पुष्पा 2' में अपने दमदार अभिनय से सबका दिल जीत चुके फहाद फासिल अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्मों से नहीं, बल्कि उनके अनोखे रिटायरमेंट प्लान को लेकर है. अपनी नई फिल्म 'माएरीसन' के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में फहाद ने खुलकर बताया कि जब उनका एक्टिंग करियर खत्म होगा, तो वे किस राह पर चलेंगे.
एक इंटरव्यू में जब फहाद से पूछा गया कि क्या वे अब भी बार्सिलोना में उबर ड्राइवर बनने का सपना देखते हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा – “हां, बिल्कुल. यह सपना अब भी ज़िंदा है.”
लोगों को मंज़िल तक पहुंचाना मुझे अच्छा लगता है
फहाद ने कहा कि ड्राइविंग सिर्फ गाड़ी चलाना नहीं है, बल्कि एक अनुभव है. “किसी को उसकी मंज़िल तक पहुंचाना, उसकी यात्रा का हिस्सा बनना, मेरे लिए एक खूबसूरत एहसास है. मैं अब भी, जब भी मौका मिलता है, गाड़ी चलाने निकल जाता हूं. ये मेरे लिए निजी वक्त होता है. खुद के साथ रहने का." उन्होंने आगे कहा कि रिटायरमेंट का मतलब खाली बैठना नहीं, बल्कि वही करना है जो दिल को सुकून दे. “चाहे वह ड्राइविंग हो, कोई खेल या टीवी देखना आपको कुछ ऐसा करना चाहिए जो आपको रिफ्रेश कर दे, जो आपकी सोच का नजरिया बदल दे.
पत्नी नज़रिया ने भी दी रिटायरमेंट प्लान को हरी झंडी
फहाद ने इस बातचीत में बताया कि वो ये ख्वाब अपनी पत्नी और अभिनेत्री नज़रिया नाज़िम के साथ पहले भी साझा कर चुके हैं. “मैंने उससे कहा कि जब मैं फिल्मों से रिटायर हो जाऊंगा, तो बार्सिलोना जाकर लोगों को स्पेन की सड़कों पर घुमाऊंगा. और मजे की बात ये है कि उसे ये विचार बेहद पसंद आया,” फहाद ने हंसते हुए बताया.
वर्कफ्रंट पर भी छाए हुए हैं फहाद
जहां फहाद का रिटायरमेंट प्लान फैंस के लिए दिलचस्प है, वहीं उनका फिल्मी करियर भी फिलहाल पूरी रफ्तार पर है. 'आवेशम', 'वेट्टैयान', 'बोगेनविलिया' और 'पुष्पा 2: द रूल' जैसी चर्चित फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से खूब तारीफें बटोरीं. अब वे सुधीश शंकर के निर्देशन में बनी 'माएरीसन' में नजर आ रहे हैं, जो 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आने वाले समय में वे 'ट्रबल', 'ओडुम कुथिरा चाडम कुथिरा', 'कराटे चंद्रन' और 'पैट्रियट' जैसी फिल्मों में भी दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: OTT में कैद होगा आपका पूरा वीकेंड: थ्रिलर, ड्रामा और देशभक्ति कहानियों का मिलेगा भरपूर डोज