OTT में कैद होगा आपका पूरा वीकेंड: थ्रिलर, ड्रामा और देशभक्ति कहानियों का मिलेगा भरपूर डोज

    हर हफ्ते दर्शकों को ओटीटी पर नए कंटेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है, और यही वजह है कि प्लेटफॉर्म्स लगातार ताज़ा, दमदार और विविधतापूर्ण कहानियां लेकर सामने आते हैं. इस हफ्ते भी एंटरटेनमेंट की लिस्ट काफी दिलचस्प है. ज

    OTT releases this week see full list details here
    Image Source: Social Media

    हर हफ्ते दर्शकों को ओटीटी पर नए कंटेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है, और यही वजह है कि प्लेटफॉर्म्स लगातार ताज़ा, दमदार और विविधतापूर्ण कहानियां लेकर सामने आते हैं. इस हफ्ते भी एंटरटेनमेंट की लिस्ट काफी दिलचस्प है. जहां एक ओर सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री हैं, वहीं दूसरी ओर इमोशनल ड्रामा और देशभक्ति की गूंज सुनाई देगी.

    तो अगर आप इस वीकेंड बिंज-वॉचिंग के मूड में हैं, तो यहां एक नजर डालिए इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्मों पर — तारीख, प्लेटफॉर्म और कहानी के साथ:

    1. सरजमीं (25 जुलाई - जियो सिनेमा)

    काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और डेब्यू कर रहे इब्राहिम अली खान स्टारर ‘सरजमीं’ एक गहन देशभक्ति फिल्म है, जो एक आर्मी ऑफिसर की कहानी बयां करती है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए वो एक ऐसी स्थिति में फंस जाता है, जहां सामने उसका ही बेटा खड़ा होता है. ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिला है और अब फिल्म की रिलीज का इंतजार खत्म होने वाला है.

    2. रंगीन (25 जुलाई - अमेज़न प्राइम वीडियो)


    विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे और तारुक रैना की मौजूदगी वाली ये सीरीज एक धोखे और इमोशनल संघर्ष की कहानी है. एक पति को जब अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता चलता है, तो उसकी जिंदगी किस मोड़ पर जाती है—यही इस ड्रामा की जड़ है. इंटेंस कहानी और सशक्त अभिनय इस सीरीज को देखने लायक बनाते हैं.

    3. रोंथ (22 जुलाई - जियो सिनेमा)


    ये क्राइम थ्रिलर दो नाइट पेट्रोलिंग ऑफिसर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो न केवल खतरनाक कॉल्स से निपट रहे हैं, बल्कि अपनी पर्सनल जिंदगियों में भी जूझ रहे हैं. रोशन मैथ्यू और दिलीश पोथन की सधी हुई परफॉर्मेंस इस सीरीज को खास बनाती है.

    4. मंडला मर्डर्स (25 जुलाई - नेटफ्लिक्स)


    एक रहस्यमयी गांव चरणदासपुर में घट रही सिलसिलेवार हत्याओं की जांच के लिए दो इन्वेस्टिगेटर्स पहुंचते हैं. सुरवीन चावला, वाणी कपूर और श्रिया पिलगांवकर जैसे कलाकार इस थ्रिलर में नजर आएंगे. ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों में उत्सुकता जगा दी है.

    5. जस्टिस ऑन ट्रायल (21 जुलाई - नेटफ्लिक्स)
    यह एक कोर्टरूम डॉक्यूसीरीज है जो रियल केस फाइल्स पर आधारित है. इसमें केस ट्रांस्क्रिप्ट, नाटकीय रीक्रिएशन और लीगल एनालिसिस का मेल है. अगर आपको लॉ और न्यायिक प्रक्रिया में दिलचस्पी है, तो यह सीरीज आपके लिए जरूर है.

    6. द सैंडमैन सीजन 2: वॉल्यूम 2 (24 जुलाई - नेटफ्लिक्स)


    डीसी कॉमिक्स पर आधारित इस फैंटेसी ड्रामा का फाइनल वॉल्यूम रिलीज के लिए तैयार है. टॉम स्टर्रिज द्वारा निभाया गया 'ड्रीम' का किरदार एक और क्लिफहैंगर से गुजरता है. इस सीजन में पावर, कल्पना और अस्तित्व की लड़ाई अपने चरम पर होगी.

    7. हैप्पी गिलमोर 2 (25 जुलाई - नेटफ्लिक्स)


    एडम सैंडलर की वापसी एक फनी और टचिंग गोल्फ ड्रामा के रूप में हो रही है. यह फिल्म उनके क्लासिक किरदार ‘हैप्पी गिलमोर’ की कहानी को आगे बढ़ाती है, जहां उनके साथ उनकी बेटियां और कुछ प्रोफेशनल गोल्फर्स भी नज़र आएंगे.

    यह भी पढ़ें: मिल गया 'भरत' का किरदार निभाने वाला कलाकार, रणबीर के साथ रामायण में करेगा काम