Facebook and Instagram: सोशल मीडिया की दुनिया में एक बड़ी बदलाव की शुरुआत हो गई है. जहां पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल पूरी तरह मुफ्त था, अब यूके में इन प्लेटफॉर्म्स पर एड-फ्री अनुभव के लिए शुल्क देना होगा. मेटा कंपनी ने यूज़र्स को विज्ञापन मुक्त स्क्रॉलिंग का विकल्प देने के लिए एक मासिक सब्सक्रिप्शन योजना पेश की है, जिससे सोशल मीडिया का आनंद लेना अब थोड़ा महंगा हो सकता है.
एड-फ्री वर्जन की शुरुआत: क्यों और कैसे?
मेटा ने इस कदम के पीछे प्रमुख कारण के रूप में रेगुलेटरी दबाव और डेटा प्राइवेसी को बताया है. कंपनी पर आरोप थे कि वह यूज़र्स के निजी डेटा का इस्तेमाल कर पर्सनलाइज्ड विज्ञापन दिखाती है, जिससे निजता का उल्लंघन होता है. इसी चुनौती का सामना करते हुए मेटा ने यूके में वेब यूज़र्स के लिए £2.99 और मोबाइल यूज़र्स के लिए £3.99 मासिक शुल्क पर एड-फ्री संस्करण लॉन्च किया है. इस प्लान में अगर यूज़र के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट लिंक्ड हैं तो केवल एक ही सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
यूके और यूरोप में अलग-अलग नज़रिए
जहां यूरोपियन यूनियन ने मेटा पर डिजिटल मार्केट्स एक्ट उल्लंघन के कारण भारी जुर्माना लगाया है और कम डेटा इस्तेमाल वाले मुफ्त वर्जन की मांग की है, वहीं यूके का इन्फॉर्मेशन कमिश्नर ऑफिस (ICO) इस नए सब्सक्रिप्शन मॉडल का स्वागत कर रहा है. ICO का मानना है कि यह कदम यूज़र्स को विज्ञापन देखने के अलावा भी विकल्प देगा, जिससे उनकी निजता बेहतर तरीके से सुरक्षित हो सकेगी.
डेटा प्राइवेसी पर यूके में उठाए गए कदम
इस साल ICO ने स्पष्ट किया था कि इंटरनेट यूज़र्स को अपने डेटा के इस्तेमाल पर अधिक नियंत्रण मिलना चाहिए. मेटा ने भी हाल ही में एक ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट के केस में समझौता किया, जिसमें उनकी सहमति के बिना डेटा इस्तेमाल के आरोप लगे थे. इसी समझौते के बाद कंपनी ने एड-फ्री सब्सक्रिप्शन की दिशा में कदम बढ़ाए और अब इसे लागू कर दिया है.
यूके में डिजिटल नियमों का नया दौर
यूके की लॉ फर्म TLT के पार्टनर गैरेथ ओल्डेल के अनुसार, यह बदलाव यूके सरकार की डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने की नीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इस फैसले ने यूके और यूरोप के डिजिटल रेगुलेशन के नजरिए में फर्क और स्पष्ट कर दिया है. अब यूके के यूज़र्स के पास विकल्प होगा कि वे मुफ्त में विज्ञापन के साथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें या थोड़ी रकम देकर विज्ञापन मुक्त अनुभव का आनंद लें.
ये भी पढ़ें: आप जानते हैं क्या होता है GOOGLE का मतलब? जिस पर हजारों लोग तमाम जानकारियां करते हैं सर्च