F-47, मिसाइल... ट्रंप के सपने को चकनाचूर कर देंगे जिनपिंग, अमेरिका पर टैरिफ के पलटवार का बना लिया प्लान

    चीन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 7 जरूरी दुर्लभ धातुओं के निर्यात पर रोक लगा दी. इनमें डिस्प्रोसियम और यट्रियम जैसी धातुएं शामिल हैं.

    F47 Jinping shatter Trump dreams America tariffs
    ट्रंप-जिनपिंग | Photo: ANI

    अमेरिका और चीन के बीच चल रहा व्यापार युद्ध अब और गंभीर होता जा रहा है. इस बार टकराव की वजह बनी हैं दुर्लभ धातुएं, जिनका इस्तेमाल मिसाइल, रडार, जेट इंजन, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक गाड़ियों में होता है. रविवार को चीन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 7 जरूरी दुर्लभ धातुओं के निर्यात पर रोक लगा दी. इनमें डिस्प्रोसियम और यट्रियम जैसी धातुएं शामिल हैं, जो अमेरिका की सुरक्षा और रक्षा उद्योग के लिए बेहद अहम मानी जाती हैं.

    ट्रंप ने बढ़ाया था टैरिफ, अब चीन का जवाब

    यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर टैक्स (टैरिफ) बढ़ा दिया. इसके जवाब में चीन ने सिर्फ टैक्स नहीं बढ़ाया, बल्कि उन खनिजों के निर्यात पर ही रोक लगा दी, जिन पर दुनिया बहुत हद तक चीन पर निर्भर है.

    क्यों हैं ये धातुएं इतनी जरूरी?

    • यट्रियम का इस्तेमाल रडार सिस्टम, लेजर और जेट विमानों की बाहरी परत बनाने में होता है.
    • डिस्प्रोसियम से बने चुंबक ज्यादा गर्म होने पर भी काम करते हैं, जो मिसाइल और फाइटर जेट के लिए जरूरी होते हैं.
    • इन धातुओं के बिना अमेरिका के नई पीढ़ी के लड़ाकू विमान NGAD बनाना मुश्किल हो जाएगा.

    चीन कर रहा है खनिजों को हथियार की तरह इस्तेमाल

    विशेषज्ञों का कहना है कि चीन इन धातुओं को एक तरह से "हथियार" की तरह इस्तेमाल कर रहा है ताकि अमेरिका को झटका दिया जा सके. कोलोराडो स्कूल ऑफ माइन्स के प्रोफेसर टॉम ब्रैडी ने कहा, "ये धातुएं चीन के तरकश के तीर हैं, जिनका इस्तेमाल वो अमेरिका के खिलाफ कर रहा है."

    हाई-टेक इंडस्ट्री पर भी असर

    ये खनिज सिर्फ सेना में ही नहीं, बल्कि स्मार्टफोन, मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रिक गाड़ियां और सैटेलाइट जैसे हाईटेक प्रोडक्ट में भी इस्तेमाल होते हैं. चीन पहले ही गैलियम नाम की एक जरूरी धातु पर रोक लगा चुका है, जो सेमीकंडक्टर और AI टेक्नोलॉजी के लिए जरूरी है.

    अमेरिका की चिंता और तैयारी

    इस फैसले से अमेरिका की कंपनियों और रक्षा तैयारियों पर खतरा मंडरा रहा है. अमेरिकन एलिमेंट्स के CEO माइकल सिल्वर ने बताया कि अब चीन से सामान आने में 45 दिन या उससे ज्यादा का समय लग सकता है.

    इस खतरे को देखते हुए अमेरिका ने तैयारी शुरू कर दी है. 20 मार्च को ट्रंप ने एक आदेश पर साइन किया, जिसके तहत अब अमेरिका में ही इन धातुओं का उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए Defence Production Act का इस्तेमाल किया जाएगा और उन सरकारी जमीनों की पहचान की जाएगी, जहां ये खनिज मिल सकते हैं.

    ये भी पढ़ेंः अमेरिका-रूस की मीटिंग से घबराए जेलेंस्की, ट्रंप से कर दी यूक्रेन आने की अपील; कहा- पुतिन ने...