यूनुस को भी मिला चीन से धोखा? बेचा कबाड़ F-7 विमान, जिससे हुआ स्कूल में हादसा

    Dhaka Plane Crash: सोमवार दोपहर बांग्लादेशी वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान ढाका के एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. बांग्लादेशी अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं.

    F-7 Bangladesh Air Force dhaka plane crash because of china
    Image Source: Social Media

    Dhaka Plane Crash: सोमवार दोपहर बांग्लादेशी वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान ढाका के एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. बांग्लादेशी अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. यह हादसा ढाका के उत्तर स्थित 'माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज' परिसर में हुआ. दुर्घटनाग्रस्त विमान चीनी निर्मित F7 जेट था, जिसका उपयोग पायलटों को प्रशिक्षण देने के लिए किया जाता है.

    बांग्लादेशी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एफ-7 बीजीआई विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी और कुछ ही समय बाद यह माइलस्टोन कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जोरदार धमाका हुआ और उसमें आग लग गई. अधिकारियों ने यह भी कहा कि यह विमान पहले भी कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है, और अधिकतर हादसे तकनीकी खामियों के कारण हुए हैं.

    F7 विमान और MiG-21 का रिश्ता

    चीनी निर्मित F7 विमान, जो बांग्लादेशी वायुसेना के पास मौजूद है, मूल रूप से रूसी MiG-21 विमान से प्रेरित है. इसे चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (CAC) ने डिजाइन और निर्मित किया है. यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे विशेष रूप से पायलट प्रशिक्षण के लिए तैयार किया गया है. इसका उत्पादन 1996 से 2013 तक किया गया था, और दुनिया भर में कई देशों को इसका निर्यात किया गया.

    F7 विमानों के उपयोगकर्ता देश

    चीन ने F7 विमान को कई देशों को निर्यात किया है, जिनमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, ईरान, और कई अन्य देश शामिल हैं. पाकिस्तान ने इन विमानों का बड़े पैमाने पर उपयोग किया है, और अन्य देशों में भी इस विमान की खासी मांग रही है. बांग्लादेश के पास वर्तमान में 56 F7 विमान हैं, हालांकि 2023 तक केवल 36 विमान ही ऑपरेशनल स्थिति में थे.

    बांग्लादेश में F7 विमानों से संबंधित दुर्घटनाएं

    • बांग्लादेशी वायुसेना के F7 विमानों के दुर्घटनाओं का इतिहास भी रहा है. कुछ प्रमुख दुर्घटनाओं में शामिल हैं:
    • 8 अप्रैल 2008: बांग्लादेश के तंगेल में एक F7 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें स्क्वाड्रन लीडर मोर्शेद हसन की जान चली गई.
    • 29 जून 2015: बंगाल की खाड़ी में एक F-7MB विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, और फ्लाइट लेफ्टिनेंट तहमीद लापता हो गए थे. यह विमान जौहरुल हक एयरबेस से उड़ान भरने के बाद संपर्क खो बैठा था.
    • 23 नवंबर 2018: एक और F-7BG विमान बांग्लादेशी वायुसेना का प्रशिक्षण मिशन करते हुए तंगेल के मधुपुर उपजिला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विंग कमांडर आरिफ अहमद दीपू की जान चली गई

    यह भी पढ़ें: हूती के खात्मे पर उतारू इजराइल! होदेइदाह पोर्ट पर किया बड़ा हवाई हमला