गर्मी हो या सर्दी हिल स्टेशनों पर टूरिस्ट्स का आना-जाना पूरे साल ही लगा रहता है. सर्दियों में लोग बर्फबारी का मजा लेने के लिए हिल स्टेशन जाते हैं, तो वहीं गर्मियों में उमस से राहत पाने के लिए लोग हिल स्टेशन का रुख करते हैं. हिल स्टेशन की बात हो तो हिमाचल प्रदेश का नाम सबसे पहले लिया जाता है. हिमाचल में कई बेहतरीन जगहें हैं जिन्हें लोग एक्सप्लोर कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश का एक बेहद प्यारा, छोटा और हिडेन प्लेस गुलाबा है. चलिए हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.
जम्मू-कश्मीर के राजा गुलाब सिंह के नाम पर गुलाबा हिल स्टेशन
यह हिल स्टेशन मनाली से करीब 20 किलोमीटर दूर है. गुलाबा हिल स्टेशन समुद्र तल से 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह एक छोटा सा गांव है जो बेहद खूबसूरत है. इस गांव की खूबसूरती पूरे साल बरकरार रहती है. गुलाबा हिल स्टेशन सर्दियों में बर्फ से ढका रहता है और गर्मियों में हरा-भरा रहता है. इस हिल स्टेशन का नाम जम्मू-कश्मीर के राजा गुलाब सिंह के नाम पर रखा गया है. राजा गुलाब सिंह चीन पर हमला करने के लिए गुलाबा में रुके थे.
गुलाबा हिल स्टेशन की खासियत
गुलाबा में सुंदर पहाड़ और वादियों का नजारा ले सकते हैं. गुलाबा हिल स्टेशन पर स्कीइंग, हाइकिंग, ट्रैकिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं. गुलाबा के बारे में कम लोगों को पता है इसलिए यहां पर काफी शांति है. गुलाबा में आकर सुकून के पल बिता सकते हैं और खूब एंजॉय कर सकते हैं.
ये भी पढें: भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ तो 7 दिन भी नहीं टिकेगी मुनीर की सेना! एक-एक दाने को मोहताज होगा शहबाज!