कौन है MBA डिग्री वाला हाई-टेक चोर? 100 से अधिक लग्जरी कारों को किया गायब, 20 साल बाद ऐसे खुली पोल

    Luxury Cars Thief Arrested: 20 साल तक पुलिस की पकड़ से दूर रहने वाला एक हाई-टेक कार चोर आखिरकार गिरफ्तार हो गया. वो सिर्फ चोर नहीं था, एक मास्टरमाइंड था, एमबीए डिग्रीधारी, आर्मी अफसर का बेटा, और देश के कई राज्यों में कार चोरियों का बेताज बादशाह.

    Ethiraj Rathinam Chennai luxury cars Thief news
    Image Source: Meta AI

    Luxury Cars Thief Arrested: 20 साल तक पुलिस की पकड़ से दूर रहने वाला एक हाई-टेक कार चोर आखिरकार गिरफ्तार हो गया. वो सिर्फ चोर नहीं था, एक मास्टरमाइंड था, एमबीए डिग्रीधारी, आर्मी अफसर का बेटा, और देश के कई राज्यों में कार चोरियों का बेताज बादशाह. राजस्थान के सतेंद्र सिंह शेखावत ने इतने सुनियोजित तरीके से कारें चुराईं कि पुलिस को सालों तक उसके बारे में भनक तक नहीं लगी. लेकिन कहते हैं न हर जुर्म का एक दिन हिसाब होता है. और सतेंद्र का हिसाब चेन्नई के अन्ना नगर में हुई एक चोरी से शुरू हुआ.

    कैसे टूटा सतेंद्र का 'स्मार्ट' खेल?

    मामला मामूली लग सकता था, चेन्नई के एथिराज रथिनम ने अपनी महंगी लग्जरी कार घर के बाहर पार्क की, सुबह उठे तो कार गायब. लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने एक नई कहानी शुरू की. एक प्रोफेशनल की तरह कार को कुछ ही मिनटों में लॉक तोड़ते, मॉडर्न टूल्स का इस्तेमाल करते एक व्यक्ति की तस्वीरें सामने आईं. पुलिस को अंदेशा हुआ कि यह कोई आम चोर नहीं है.

    पुडुचेरी में पकड़ा गया ‘कार सिंडिकेट’ का किंगपिन

    सीसीटीवी, मोबाइल ट्रेसिंग और पुराने रिकॉर्ड खंगालने के बाद पुलिस को सुराग मिला कि संदिग्ध पुडुचेरी में छिपा है. छापेमारी में सतेंद्र शेखावत गिरफ्तार हुआ और तभी सामने आई एक ऐसी कहानी जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया. वो 100 से ज्यादा लग्जरी कारें चुरा चुका था. तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी जैसे राज्यों में उसकी 'एक्टिव फाइल्स' थीं। वो चुराई गई कारें राजस्थान और नेपाल में बेचता था.

    एमबीए डिग्री, आर्मी परिवार

    जांच में खुलासा हुआ कि सतेंद्र एमबीए पास आउट है और एक प्रतिष्ठित परिवार से आता है. उसके पिता रिटायर्ड आर्मी अफसर हैं. लेकिन सतेंद्र ने अपनी पढ़ाई और संसाधनों का इस्तेमाल ग़लत दिशा में किया, और हाई-प्रोफाइल ऑटो चोर बन गया.

    पुलिस थाने में उमड़ी भीड़

    गिरफ्तारी की खबर फैलते ही तिरुमंगलम पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया. 10 से ज़्यादा लोग, जिनकी कारें पहले चोरी हो चुकी थीं, अपनी उम्मीद लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गए, शायद उनकी गाड़ी भी इसी चोर के हाथों गई हो.

    अब सलाखों के पीछे सतेंद्र

    चेन्नई पुलिस ने सतेंद्र को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. अब पुलिस उसके नेटवर्क की जांच में जुटी है कि कौन-कौन उसके खरीदार  थे? कहां से आते थे चोरी के टूल्स? और क्या यह अकेले की करतूत थी या किसी बड़े सिंडिकेट का हिस्सा?

    हाईटेक अपराध का भी होता है क्लासिक अंजाम

    सतेंद्र भले ही मॉडर्न तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन एक सीसीटीवी कैमरे की नजर ने उसका खेल बिगाड़ दिया. हर अपराधी के लिए वक्त आता है जब कानून का हाथ उसके कंधे पर होता है और सतेंद्र का वो वक्त अब आ चुका है.

    ये भी पढ़ें- युवती को बचपन से थी बाल खाने की आदत, पेट में बन गया आधा किलो का गुच्छा, डॉक्टरों ने कैसे बचाई जान?