युवती को बचपन से थी बाल खाने की आदत, पेट में बन गया आधा किलो का गुच्छा, डॉक्टरों ने कैसे बचाई जान?

    मानव शरीर में अजीबोगरीब घटनाएं कभी-कभी सामने आती हैं, लेकिन प्रयागराज का एक ताजा मामला वाकई चौंकाने वाला है. यहां एक युवती के पेट से ऑपरेशन के दौरान आधा किलो बालों का गुच्छा निकाला गया, जिसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए.

    Prayagraj Doctor Removed Hair From Girl Stomach
    Meta AI

    Prayagraj News: मानव शरीर में अजीबोगरीब घटनाएं कभी-कभी सामने आती हैं, लेकिन प्रयागराज का एक ताजा मामला वाकई चौंकाने वाला है. यहां एक युवती के पेट से ऑपरेशन के दौरान आधा किलो बालों का गुच्छा निकाला गया, जिसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. यह मामला न केवल मेडिकल दुनिया के लिए एक चुनौती था, बल्कि इसने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याओं को भी उजागर किया है.

    बाल खाने की आदत और उसके खतरनाक परिणाम

    कौशांबी जिले की 21 साल की युवती मंजू मानसिक असंतुलन का शिकार थी. बचपन से ही मानसिक तनाव और विकृति के कारण वह बार-बार बाल खाने की आदत में फंस गई थी. शुरुआत में वह अपनी मां और बहनों के बाल नोचकर खा जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह आदत इतनी बढ़ गई कि उसके पेट में बालों का गुच्छा बनने लगा. यह गुच्छा अंततः एक ट्यूमर का रूप ले लिया, जो उसकी जान के लिए खतरा बन गया.

    दर्द, उल्टियां और जांचों का दौर

    कुछ समय बाद युवती को तेज पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत होने लगी. उसके शरीर में कमजोरी और भूख की कमी ने उसे और उसके परिवार को परेशान कर दिया. कई अस्पतालों में जाकर डॉक्टरों से जांच करवाई गई, लेकिन बीमारी की सही पहचान नहीं हो पाई. आखिरकार, प्रयागराज के नारायण स्वरूप अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया.

    ऑपरेशन और सफल इलाज

    प्रयागराज में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दो घंटे की कठिन सर्जरी के बाद युवती के पेट से लगभग आधा किलो का बालों का गुच्छा निकाला. यह गुच्छा करीब 1.5 फीट लंबा और 10 सेंटीमीटर मोटा था, जिसे ट्रिकोबेजोर नामक स्थिति कहा जाता है. डॉक्टरों ने पेट की खाने की थैली को खोलकर बालों का गुच्छा निकाला और आंत को धोकर साफ किया. ऑपरेशन के बाद युवती अब पूरी तरह से स्वस्थ है और उसकी मानसिक स्थिति में भी सुधार देखा गया है. 

    ये भी पढ़ें: मेरठ CM योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, हुड़दंगियों को दी सख्त चेतावनी