दुनिया का वो अनोखा देश जहां लोग नहीं करते इंटरनेट का इस्तेमाल, कहा जाता है अफ्रीका का नॉर्थ कोरिया, जानें वजह

    अगर इंटरनेट कुछ घंटों के लिए बंद हो जाए, तो लोग बेचैन हो उठते हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां मोबाइल इंटरनेट नाम की चीज़ ही नहीं है.

    Eritrea The only African country without mobile internet access
    Image Source: Freepik

    आज की दुनिया में इंटरनेट इंसान की रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है. सुबह आंख खुलने से लेकर रात तक सोने से पहले तक लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. ज़रा सोचिए, अगर इंटरनेट कुछ घंटों के लिए बंद हो जाए, तो लोग बेचैन हो उठते हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां मोबाइल इंटरनेट नाम की चीज़ ही नहीं है. यह देश है इरिट्रिया, जिसे अफ्रीका का ‘नॉर्थ कोरिया’ भी कहा जाता है.

    कहां स्थित है इरिट्रिया?

    इरिट्रिया पूर्वी अफ्रीका में स्थित है, जो लाल सागर (Red Sea) के किनारे बसा है. इसके पड़ोसी देश जिबूती, सूडान और इथियोपिया हैं. करीब 1.17 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले इस देश की आबादी लगभग 35 लाख है. यहां की राजधानी अस्मारा है, जिसे “लिटिल रोम” कहा जाता है क्योंकि यहां इटालियन आर्किटेक्चर की झलक साफ दिखाई देती है. इस देश की कोई आधिकारिक भाषा नहीं है, लेकिन यहां अरबी, अंग्रेजी और ग्रिन्या प्रमुख रूप से बोली जाती हैं.

    राजनीति और शासन प्रणाली

    इरिट्रिया दुनिया के सबसे बंद देशों में से एक माना जाता है. 1993 में आज़ादी मिलने के बाद से यहां कभी चुनाव नहीं हुए. तब से अब तक इसायस अफेवेर्की ही इस देश के राष्ट्रपति बने हुए हैं. यहां की व्यवस्था तानाशाही मानी जाती है, जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और आधुनिक सुविधाओं पर कई तरह की पाबंदियां हैं.

    इंटरनेट क्यों नहीं चलता मोबाइल में?

    इरिट्रिया दुनिया का इकलौता देश है जहां मोबाइल इंटरनेट उपलब्ध ही नहीं है. यहां केवल 1% आबादी ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाती है. घरों में इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता. इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को साइबर कैफे जाना पड़ता है, लेकिन वहां की स्पीड 2G से भी कम होती है. सिर्फ यही नहीं, इंटरनेट यहां इतना महंगा है कि आम लोग इसे वहन ही नहीं कर पाते. कैफे में एक घंटे इंटरनेट चलाने का खर्च करीब 100 रुपये आता है. कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते अधिकांश लोग इंटरनेट से दूर ही रहते हैं.

    ये भी पढ़ें: भारत की वो रहस्यमयी झील, जहां जाने वाला कभी लौट कर नहीं आता, पढ़िए 'लेक ऑफ नो रिटर्न' की खौफनाक कहानी