Mysterious Lake: भारत की धरती जितनी रंगीन और विविधताओं से भरी है, उतनी ही रहस्यमय भी है. यहाँ प्राकृतिक सुंदरता के बीच कुछ ऐसे स्थान छिपे हैं, जिनकी कहानियाँ सुनकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएं. अरुणाचल प्रदेश की एक झील ऐसी ही रहस्य और डर की मिसाल है. कहते हैं, जो एक बार इसकी ओर गया, वह कभी वापस नहीं लौटा. इसी वजह से इसे लोग "लेक ऑफ नो रिटर्न" के नाम से जानते हैं.
नवांग यांग झील
अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बसी नवांग यांग झील पहली नजर में किसी स्वर्गिक नज़ारे से कम नहीं लगती. चारों तरफ हरियाली, पानी की नीली झिलमिलाहट और सन्नाटा – सब मिलकर एक अद्भुत दृश्य बनाते हैं. लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस झील में ऐसी अदृश्य ताकतें हैं, जो इंसान को अपनी गिरफ्त में ले लेती हैं. आज तक इस रहस्य का जवाब कोई वैज्ञानिक नहीं ढूंढ पाया है.
इतिहास की डरावनी परतें
द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक किस्सा सबसे ज्यादा चर्चित है. कहा जाता है कि अमेरिकी सेना का एक पायलट, आपात स्थिति में अपने विमान को झील के किनारे उतारना चाहता था. उसे यह जगह एक समतल मैदान लगी, लेकिन जैसे ही विमान उतरा, वह और उसका विमान रहस्यमय तरीके से गायब हो गए. यही नहीं, युद्ध के बाद लौटते जापानी सैनिक भी इस झील के पास आते-आते ऐसे लापता हो गए मानो हवा में विलीन हो गए हों. इन घटनाओं ने झील की रहस्यमय पहचान को और मजबूत कर दिया.
लोककथाओं का डर
स्थानीय लोगों के बीच एक और कहानी काफी प्रचलित है. वर्षों पहले गांव के एक व्यक्ति ने झील से एक बड़ी मछली पकड़ी. उसने इस खुशी में पूरे गांव को दावत दी, लेकिन झील की देखभाल करने वाली बुजुर्ग महिला और उसकी पोती को बुलाने के बजाय गांव छोड़ने का आदेश दे दिया. अगले ही दिन एक अजीब घटना हुई—पूरा गांव झील में समा गया. तब से इस झील को अभिशप्त माना जाने लगा.
वैज्ञानिक भी हैं हैरान
कई शोध और अभियानों के बावजूद अब तक इस झील में हुई घटनाओं का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला. पानी की रासायनिक संरचना, भू-आकृति या किसी भी प्राकृतिक कारण से इन गायब होने की घटनाओं को जोड़ा नहीं जा सका. नतीजा यह है कि यह जगह आज भी डर और रहस्य का प्रतीक बनी हुई है.
स्थानीय लोगों का डर
आज भी झील के नाम से स्थानीय लोग कांप उठते हैं. कोई भी इसकी सतह के पास जाने की हिम्मत नहीं करता. पर्यटकों के लिए यह एक आकर्षण तो है, लेकिन यहाँ पहुंचने के लिए बहुत कम लोग जोखिम उठाते हैं. नवांग यांग झील अपनी सुंदरता में छुपे खतरे और रहस्य के कारण भारत की सबसे अनसुलझी पहेलियों में से एक है.
ये भी पढ़ें: 26 अगस्त को एक साथ भारतीय नौसेना में शामिल होंगे दो वॉरशिप 'उदयगिरी और हिमगिरी'