EPFO ने किया नियमों में बदलाव, आधार को लिंक करने का ये तरीका जान लीजिए

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने प्रोविडेंट फंड सिस्टम में कई अहम सुधार किए हैं. नए नियमों का उद्देश्य प्रोसेस को तेज़ करना, कागजी कार्रवाई को कम करना और समय पर भुगतान सुनिश्चित करना है.

    EPFO new rules changed now you can link aadhar know how
    EPFO ने किया नियमों में बदलाव

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने प्रोविडेंट फंड सिस्टम में कई अहम सुधार किए हैं. नए नियमों का उद्देश्य प्रोसेस को तेज़ करना, कागजी कार्रवाई को कम करना और समय पर भुगतान सुनिश्चित करना है. इन बदलावों के बाद यूजर्स अपने UAN और आधार को लिंक करने और व्यक्तिगत विवरण अपडेट करने में आसानी महसूस करेंगे.

    पहले जहां आधार और UAN लिंक करने के लिए कई स्तर की मंजूरी की आवश्यकता होती थी, अब प्रोसेस काफी सरल हो गया है. अगर आपके UAN रिकॉर्ड में नाम, जन्मतिथि और लिंग आधार के साथ मेल खाते हैं, तो आप सीधे अपने इंप्लॉयर के माध्यम से आधार सीडिंग कर सकते हैं.

    • इंप्लॉयर पोर्टल से लिंकिंग: इंप्लॉयर KYC फंक्शन के जरिए ऑनलाइन आधार सीडिंग कर सकते हैं.
    • कोई अतिरिक्त अप्रूवल नहीं: अब EPFO से अलग से कोई मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है.

    मिसमैच डिटेल के लिए सिम्प्लीफाइड ज्वाइंट डिक्लेरेशन

    यदि आधार और UAN डिटेल्स में कोई गलती है या आधार गलत लिंक हो गया है, तो ज्वाइंट डिक्लेरेशन (JD) सिस्टम अब और आसान हो गया है.

    • ऑनलाइन सुधार: इंप्लॉयर ऑनलाइन जेडी रिक्वेस्ट सब्मिट कर सकते हैं, जैसे नाम, लिंग या जन्मतिथि में बदलाव.
    • फिजिकल फॉर्म: यदि कंपनी बंद है या इंप्लॉयर उपलब्ध नहीं है, तो मेंबर फिजिकली जेडी फॉर्म जमा कर सकते हैं. यह फॉर्म पीआरओ काउंटर पर सत्यापित होने के बाद प्रोसेस के लिए अपलोड किया जाएगा.
    • ध्यान दें: पहले से वेरिफाइड आधार डिटेल्स में बदलाव की मंजूरी नहीं दी जाएगी.

    नाबालिग बच्चों को समय पर भुगतान

    EPFO ने नाबालिग बेनिफिशियरीज के लिए भी बड़ी राहत दी है. अब मृतक मेंबर के नाबालिग बच्चों के लिए गार्जियनशिप सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होगी.

    • डायरेक्ट बैंक डिपॉजिट: एकमुश्त सेटलमेंट और पेंशन अमाउंट सीधे बच्चे के बैंक अकाउंट में जमा किया जाएगा.
    • पीआरओ की मदद: EPFO अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नाबालिग बच्चों के अकाउंट खोलने और भुगतान सुनिश्चित करने में मदद करें.

    आधार को UAN से लिंक करने की आसान प्रक्रिया

    यूजर्स अब UMANG मोबाइल ऐप या सरकारी प्लेटफॉर्म के जरिए अपने आधार को UAN से आसानी से लिंक कर सकते हैं. UMANG ऐप खोलें और MPIN/OTP से लॉगिन करें. “सर्विस” टैब में जाकर “EPFO” विकल्प चुनें. EPFO के अंतर्गत “e-KYC सर्विस” और फिर “आधार सीडिंग” ऑप्शन चुनें. अपना UAN दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा OTP डालें. आधार की डिटेल भरें और मोबाइल/ईमेल पर भेजे गए OTP को वेरिफाई करें. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका आधार UAN से लिंक हो जाएगा. लिंकिंग प्रक्रिया कुछ मिनटों में पूरी हो सकती है, लेकिन अधिकारियों द्वारा अंतिम वेरिफिकेशन और अप्रूवल में लगभग 3-5 दिन का समय लग सकता है.

    यह भी पढ़ें: ट्रंप का टैरिफ वार होगा फेल! चीनी विदेश मंत्री पहुंचे भारत, डोभाल और जयशंकर से होगी मुलाकात, जानें पूरा मामला